मेगा बैंक मर्जर के विरोध में 27 मार्च को बैंक यूनियनों ने बुलाई हड़ताल
नई दिल्ली VON NEWS: बैंकिंग सेक्टर की दो बड़ी यूनियनों, ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन (AIBEA) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) ने 27 मार्च को हड़ताल करने का आह्वान किया है। इन यूनियनों ने मेगा बैंक मर्जर के विरोध में यह हड़ताल बुलाई है। एआईबीईए के शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही है। गौरतलब है कि बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मेगा बैंक मर्जर के लिए अनुमति दी है।
एआईबीईए के जनरल सेकेट्री सी एच वेंकटाचलम ने कहा, ‘क्या कोई यह कह सकता है कि बैंको के विलय से इतने बड़े कॉरपोरेट बेड लोन की रिकवरी हो जाएगी? हमने देखा है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मर्जर के बाद इसके बेड लोन में इजाफा हुआ है। अब ठीक यही खतरा इन बैंको के साथ होगा।’ वेंकटाचमल के अनुसार, यूनियनों ने इस महीने विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला की योजना बनाई थी, जिसमें 27 मार्च को हड़ताल भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि एसबीआई और पिछले साल बैंक ऑफ बड़ौदा के मर्जर के बाद सरकार ने 10 बैंकों के विलय की घोषणा की है। इसका मतलब है कि आंध्रा बैंक, इलाहबाद बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, सिंडिकेट बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया बंद हो जाएंगे। वेंकटाचमल ने कहा कि यूएस में भारत की तुलना में बेहद कम जनसंख्या है, इसके बावजूद वहां बैंकों की संख्या भारत से कई अधिक है।
यह भी पढ़े
सेंसेक्स में 400 अंक की बढ़त, निफ्टी 116 प्वाइंट चढ़कर 11350 के ऊपर पहुंचा