अदभुत प्रतिभा के धनी 10 वर्षीय बाल व्यास वेदांत जी । सुंदर कांड कंठस्थ और आज आपको बता रहे दशहरा मनाने के बारे में ।
कई देशों के राजनायिक कर चुके सम्मान । देश विदेश में बाल व्यास जी की धूम
दिल्ली/देहरादून/मॉरीशश (वायस ऑफ़ नेशन )
आपको जानकर आश्चर्य एवं आनन्द की अनुभूति होगी कि बाल व्यास वेदान्त जी बहुत छोटी उम्र से ही धार्मिक विषयों को सुनना व देखना बहुत ही पसंद था। मंदिर जाना, कथाएं सुनना एवं पूजन-इत्यादि कार्यों में बाल व्यास वेदांत जी की शुरू से विशेष रुचि थी।
प्रारंभ में कई यू-ट्यूब चैनल्स के लिए श्रीरामचरितमानस की चौपाई का वाचन करते थे।
नौ वर्ष की आयु में झारखण्ड स्थित टंडवा में पहली बार श्रीरामकथावाचन में हिस्सा लेने के बाद तथा अब अनवरत श्रीसीताराम-कथावाचन तथा श्रीहनुमंत कथावाचन कर रहे हैं। आपमें, बाल-उम्र से ही श्रीरामचरितमानस पर प्रेरणादायक कविताएं लिखने की कला भी इनमें स्वत: जागृत हुई।
कथा का आनंद ले लिंक पर क्लिक करें :-
आज बाल व्यास वेदान्त जी श्रीरामचरितमानस पर तीन सौ से अधिक प्रेरणादायी कविताएं भी लिख चुके हैं, जो शीघ्र ही प्रकाशित भी होने वाली है। आपकी शिक्षा भी जारी है। आप वर्तमान में सातवीं कक्षा के छात्र भी हैं तथा अपनी पढ़ाई के साथ सनातन धर्म का पूरी निष्ठा के साथ प्रचार भी कर रहे हैं। आपकी इसी दृढ़ता के कारण आप अभी से ही अपने सनातन के प्रचार के लिए सतत कथाएं कर रहे हैं, लोगों को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
बाल व्यास वेदांत जी अभूतपूर्व प्रतिभा को सुन एवं देख कर जगतगुरु पद्मविभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी ने गले लगाकर आशीर्वाद दिया :-
आप भी देखें :-
HE Haymandoyal Dillum, High Commissioner of the Republic of Mauritius at the embassy honouring bal Vyas ji
देखिए बाल व्यास वेदान्त जी से जुड़ी कुछ खबर एवं व्याखान के लिंक्स और सुनिए मधुर वाणी में व्याखायान : –
टीवी 9 भारत वर्ष पर बाल व्यास बेदांत जी :-
जानिए दशहेरा पर्व के बारे में :-
मुंबई कथा के कुछ अंश :-
बिहार में आयोजित कथा के अंश :-
जल्द ही उत्तराखण्ड के ज़िला देहरादून में बाल व्यास वेदान्त जी की कथा का आयोजन होने वाला है जिसकी तैयारी सामाजिक संगठनों द्वारा की जा रही है