Bajaj की इन दमदार BS6 क्रूजर बाइक्स की बुकिंग शुरू इंजन की जानकारी हुई लीक

नई दिल्ली, VON NEWS: Bajaj अपनी नई BS6 लाइन अप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Bajaj के कुछ डीलरशिप्स ने Avenger Street 220 BS6 और Avenger Cruise 220 BS6 की अनौपचारिक रूप से बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए विभिन्न डीलरशिप्स 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की बुकिंग राशि ले रहे हैं। दोनों ही क्रूजर बाइक्स को इस महीने लॉन्च किया जाएगा और कंपनी इनकी डिलीवरी अगले महीने से शुरू करेगी। नए इंजन के साथ Avenger 220 BS6 में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए जा सकते हैं।

Avenger 220 में कंपनी 220 cc का ऑयल-कूल्ड इंजन देगी जो कि Bajaj Pulsar 220 में भी देखने को मिलते हैं। Pulsar 220 BS6 की तरह Avenger 220 BS6 में भी फ्यूल-इंजेक्शन और एक कैटालिटिक कन्वर्टर दिया जा सकता है। पावर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसमें मिलने वाला इंजन 8400rpm पर 19PS की पावर देता है जो कि मौजूदा BS4 Avenger 220 के समान है।

नई Avenger 220 BS6 में समान डाइमेंशन दिया जाएगा जैसा कि BS4 Avenger में देखने को मिलता है। हालांकि, इसकी ऊंचाई में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नई Avenger BS6 स्पोर्टी दिखने के साथ-साथ एक छोटी विंडस्क्रीन के साथ आएगी। इसके अलावा Avenger 220 BS6 में टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स और ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स दिए जाएंगे। फीचर के तौर पर LED DRLs, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चौड़े रियर टायर और सिंगल चैनल ABS दिया गया है।

यह भी पढ़े

सुबह से बैंकों के बाहर लंबी कतारें बैंककर्मी और ग्राहक दोनों खो रहे आपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button