बागेश्वर पुलिस ने चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया, पढ़े पूरा मामला
बागेश्वर,VON NEWS: बागेश्वर पुलिस ने साढे छह किलो चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह अब तक कि पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप है।
पुलिस ने सूचना मिलने पर बीते मंगलवार की रात सात मुख्यालय के पास चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ कार्यालय से लगभग 100 मीटर आगे कोतवाली पुलिस ने शक होने पर एक व्यक्ति की तलाशी ली। निरीक्षण में जगदीश सिंह कोरगा पुत्र लाल सिह कोरगा निवासी ग्राम लिती थाना कपकोट को जिला बागेश्वर उम्र 24 वर्ष के पज़ से 6 किलो 470.2 ग्राम अवैध चरस बरामद की। आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि बनशा मुक्त बागेश्वरअभियान के क्रम यह पकडी गई चरस की सबसे बडी मात्रा है। 3 माह में अब तक लगभग 25 किलो चरस पकडी गयी है।
जो इतने कम समय में पूरे प्रदेश में किसी भी जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पकड़ी गई चरस की सबसे बड़ी मात्रा है जो कि जनता के सहयोग से ही संभव हो पाया है उनका लक्ष्य है कि बागेश्वर को नशा मुक्त करना है उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है। एसपी ने पुलिस टीम को एक हजार व आईजी कुमाउ ने पांच हजार का नक़द इनाम दिया।