रुद्रपुर में प्रॉपर्टी डीलर पर हमला :
रुद्रपुर,VON NEWS : रुद्रपुर के कीरतपुर में प्रॉपर्टी डीलर पर हमला करने वाले दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि बीते सोमवार को युवकों ने प्रॉपर्टी डीलर को बेरहमी से पीट दिया था। हमले में उसे काफी चोट आई थी। हमलावरों पर इस दौरान फायररिंग करने का भी आरोप है।
पुलिस के मुताबिक कीरतपुर निवासी हयात सिंह प्रॉपर्टी डीलर है। बीते सोमवार को रात आठ बजे के आसपास वह मनिहार खेड़ा रोड से कहीं जा रहे थे। इसी बीच इनोवा कार सवार युवक वहां पहुंच गए और हयात सिंह से गालीगलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर हयात से मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बाद में लोगों ने हयात सिंह को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर की बाइक इनोवा से टकरा गई थी। इसके बाद इनोवा सवार युवकों ने हयात सिंह से मारपीट की। हमलावरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
यह भी पढ़े