अशोक वर्मा को जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे माननीय ।
देहरादून : पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम एवं अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग अशोक वर्मा को उनके जन्मदिवस 1 दिसंबर के अवसर पर उनके सभी चाहने वालो एवम इष्ट मित्रों ने उन्हें उनके कार्यालय पहुंच कर बधाई दी ।

आज सुबह्व 7 बजे से ही अशोक जी को फोन एवं व्यक्तिगत रूप से बधाई देने वालो का तांता उनके निवास दर्शन लाल चौक पर लगा रहा ।
अशोक वर्मा ने कहा कि उनका जीवन सदेव जनसेवा में समर्पित रहा है और सभी लोग उनके परिवार के सदस्य की भांति है और वो दिन हो या रात सबकी सेवा में सदेव समर्पित रहे हैं ।
इस संवाददाता के उनके कार्यालय में मौजूदगी के समय पूर्व विधायक राज कुमार ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लाल चंद शर्मा , som प्रकाश बाल्मिकी ,कई पार्षद एवम नेतागण उन्हें बधाई देने हेतु उपस्थित थे ।