प्रेमिका को साथ ले जाने बिहार से रांची पहुंचा आशिक, जानिए पूरा मामला

VON NEWS: तुपुदाना थाना क्षेत्र के गोटिया गांव में एक नाबालिग को भगाने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार सुबह नौ बजे की है। नालंदा के कतरी सराय थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार भाड़े की कार (एचआर एइ 5446) से अपनी प्रेमिका को लेने घुटिया गांव पहुंचा।

नाबालिग को कार में बैठाकर निकल ही रहा था कि इसी बीच उसकी मां की नजर पड़ी। नाबालिग की मां ने जब बेटी को भगा ले जाने का विरोध किया तो चंदन कार के ड्राइवर के सहयोग से प्रेमिका की मां को भी जबरन कार में बैठा लिया। फिर तेजी से बालसरिंग रिंग रोड की ओर भागा। बालसरिंग में प्रेमिका की मां को कार से उतार दिया और आगे बढ़ गया।

इसी बीच पीछे से आ रहे परिजनों ने एसएसपी को इसकी सूचना दी। एसएसपी के निर्देश पर रिंग रोड में लगे सीसीटीवी कैमरे से कार का नंबर निकाला गया। वहीं, ओरमांझी थाना पुलिस रिंग रोड वैरिकेडिंग पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही एक कार आते दिखा। कार को रोककर जब तलाशी ली गई तो प्रेमी-जोड़ा पकड़ा गया। तब तक पीछे से तुपुदाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

प्रेमी-जोड़े को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। कार को जब्त कर लिया गया। नाबालिग को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं, नाबालिग के परिजनों के बयान पर आरोपित चंदन और कार ड्राइवर रंजन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

शादी-शुदा होने का कर रहा था दावा

पुलिस के गिरफ्तार करने पर प्रेमी खुद को शादी शुदा होने का दावा कर रहा था। उसने पुलिस को बताया कि दिल्ली में बालाजी मंदिर में दोनों शादी कर चुके हैं। लड़की नाबालिग है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button