सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाणे ने कहा- चीन और पाक बड़ा खतरा, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाणे ने भारतीय सेना की वार्षिक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछला साल काफी चुनौतियों से भरा था और इनका सामना करते हुए हमें बढ़े हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत के लिए पाकिस्तान और चीन बड़ा खतरा बना हुए हैं।

इनसे निपटने के लिए सही समय में उचित कार्रवाई की जाएगी। सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से  लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन हम आतकंवाद के लिए जीरो-टोलरेंस रखते हैं। उन्होंने साफ संदेश देते हुए कहा कि सही समय आने पर हम इसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

कोर कमांडर स्तर की 9वें दौर की वार्ता का इंतजार

सेना प्रमुख ने आगे कहा कि पिछले साल कई चुनौतियों का सामना किया और आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ लद्दाख ही नहीं बल्कि पूरे एलएसी पर उच्च स्तर की निगरानी की हुई है। साथ ही कोर कमांडर स्तर के आठवें दौर की बातचीत हो चुकी है, अब 9वें दौर की वार्ता का इंतजार है। आगे उन्होंने कहा कि हमें बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने की उम्मीद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button