अर्जुन रामपाल की बहन कोमल रामपाल पहुंची NCB ऑफ़िस, जानें-

नई दिल्ली,VON NEWS: ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर हैं। एनसीबी ने उनकी बहन कोमल रामपाल को पूछताछ के लिए तलब किया था, जिसके लिए कोमल सोमवार को एनसीबी ऑफ़िस पहुंचीं।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीबी ने कोमल को इस महीने की शुरुआत में बुलाया था, मगर कोमल ने अपने वक़ील के ज़रिए असमर्थता जतायी थी, जिसके बाद वो आज (11 जनवरी) पहुंची हैं। कोमल का नाम अर्जुन रामपाल से पूछताछ में सामने आया था।

9 नवम्बर को एनसीबी ने अर्जुन के घर छापा मारा था और उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क़ब्ज़े में ले लिये थे। उसी दिन एनसीबी ने उनकी लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डिमिट्रियाडेस से 6 घंटों तक पूछताछ की थी। अर्जुन को 13 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया था। फिर 21 दिसम्बर को भी उनसे पूछताछ की गयी थी। एनसीबी को अर्जुन द्वारा दिये गये एक दवा के प्रेस्क्रिप्शन में कथित तौर पर कुछ कमियां मिली थीं। अर्जुन ने दावा किया था कि उनके घर में दवाओं के जो प्रेस्क्रिप्शन मिले हैं, वो उनके डॉगी और बहन के हैं।

एनसीबी दो प्रेस्क्रिप्शंस की जांच कर रही है। इनमें से एक दिल्ली और दूसरा मुंबई का है। जांच इस बात की भी की जा रही है कि प्रेस्क्रिशंस को पिछली तारीख़ में नहीं बनवाया गया है। बता दें, कोमल 1994 की मिस इंडिया फाइनालिस्ट और पूर्व एयरहोस्टेस हैं। वो स्पा बिज़नेस में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button