अर्जेंटीना ने रूस की वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ के इस्तेमाल को दी मंजूरी, जानिए

VON NEWS: कोरोना की वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को अब तक कई देश मंजूरी दे चुके हैं और अब इस कड़ी में अर्जेंटीना भी शामिल हो गया है। उसने रूस की वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ को मंजूरी दी है। इस वैक्सीन को मंजूरी देने वाला वह पहला लैटिन अमेरिकी देश बन गया है।

रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष यानी आरडीआईएफ ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अर्जेंटीना के राष्ट्रीय ड्रग्स, खाद्य पदार्थ एवं चिकित्सा उपकरणों के प्रशासन ने आधिकारिक रूप से टीकाकरण के लिए रूस की ‘स्पूतनिक-वी’ वैक्सीन को पंजीकृत किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जेंटीना सरकार द्वारा खरीदे गए टीके की 25 मिलियन यानी ढाई करोड़ खुराक की पहली खेप गुरुवार को आने वाली है।

रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के निदेशक किरिल दिमित्रिव ने कहा, ‘अर्जेंटीना के नियामक ने वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी अतिरिक्त परीक्षणों के बिना रूस में तीन चरणों में किए गए क्लीनिकल ट्रायल्स (नैदानिक परीक्षणों) के नतीजों के आधार पर दी है। यह ‘स्पूतनिक-वी’ के नैदानिक परीक्षणों की गुणवत्ता की एक महत्वपूर्ण स्वीकारोक्ति है।’

कि अर्जेंटीना को ‘स्पूतनिक-वी’ वैक्सीन की आपूर्ति भारत, चीन, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों में स्थित रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के अंतरराष्ट्रीय भागीदारों द्वारा की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘स्पूतनिक-वी’ भारत में तैयार की जा रही है। किरिल दिमित्रिव ने हाल ही में कहा है कि रूस भारत में उत्पादित किए गए ‘स्पूतनिक-वी’ वैक्सीन के पहले नमूनों का परीक्षण कर रहा है। वहीं भारत में स्थित रूसी दूतावास ने बताया कि अगले साल भारत द्वारा इस वैक्सीन की 300 मिलियन यानी 30 करोड़ खुराक का उत्पादन किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button