Aptera Paradigm कार फुल चार्जिंग में चलेगी 1,600 किमी, सीधे सूरज की रौशनी से लेती है एनर्जी!
नई दिल्ली,VON NEWS: दुनियाभर में तेजी से इलेक्ट्रिक कारों को अपनाया जा रहा है, ये कारें कम खर्च में चलाई जा सकती हैं साथ ही ये पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। भारत में भी कई इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं लेकिन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने की वजह से लोग इन्हें खरीदने से बच रहे हैं।
ऐसे में अब Aptera Motors Corp. नाम की कंपनी ने कंपनी ने Aptera Paradigm नाम की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार तैयार की है जिसे कभी चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये कार सूर्य से सीधे ऊर्जा लेकर काम करती है और इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस कार का डिजाइन किसी जेट फाइटर प्लेन जैसा है। खास बात ये है कि इतना फ्यूचरिस्टिक डिजाइन होने के बावजूद इस कार की कीमत भारत में मिलने वाली किसी फुल साइज एसयूवी जितनी ही है।
Aptera Motors कॉर्प Aptera Motors एक अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी है, जो सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में स्थित है। Aptera Paradigm कार महज 3.5 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड 177 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। एक बार चार्ज होने पर इस 1000 मील या तकरीबन 1,600 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है जो दुनिया में मौजूद किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की तुलना में काफी ज्यादा रेंज है।
Aptera ने हाल ही में अपनी Solar Powered Electric Vehicle के लिए प्री-ऑर्डर सेल की शुरुआत की थी जिसमें यह कार 24 घंटे से भी कम समय में सोल्ड आउट हो गई। इस कार की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है और इसके पीछे वजह है जबरदस्त रेंज और इसका नो चार्जिंग सिस्टम। सन लाइट की बदौलत ये कार ऊर्जा ग्रहण करती है और फिर इसे स्टोर किया जा सकता है और दिन और रात में इससे कार को चलाने के लिए जरूरी ऊर्जा मिलती है।