गोबर का पेंट लगाना कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहेगा आपका आशियाना,पढ़े पूरी खबर

लखनऊ,VON NEWS: गाय के गोबर से बनी अगरबत्ती व हवन सामग्री के साथ ही अब गोबर का बना पेंट भी लोगों को सुरक्षा का एहसास कराएगा। गाय के गोबर से बने पेंट को दीवारों पर लगाने से आपका आशियाना संक्रमण से सुरक्षित रहेगा। हुनर हाट में लगे गाय के गोबर के बने पेंट के स्टॉल पर लोगों का जमावड़ा लगा है। खादी ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारियों का दावा है कि खादी इंडिया की ओर से बना यह पेंट एंटीबैक्टीरियल, इको फ्रेंडली और एंटी फंगल है। एक लीटर डिस्टेंपर की कीमत करीब 120 रुपये से लेकर 150 रुपये  है जबकि इमल्शन की कीमत 225 से 250 रुपये प्रति लीटर है।

30,000 रुपये को होगी अतिरिक्त आमदनी: खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सहायक निदेशक एके मिश्रा ने बताया कि इस पेंट से स्थानीय निर्माताओं को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पेंट की इस तकनीक से गाय के गोबर का इस्तेमाल बढ़ेगा। यह गोशालाओं आमदनी बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगा। एक गाय से हर साल करीब 30,000 रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी।

अलग-अलग पैकिंग में तैयार: खादी प्राकृतिक पेंट दो रूप में उपलब्ध होगा, डिस्टेंपर पेंट और प्लास्टिक एम्युनेशन पेंट। इस पेंट में हैवी मैटल जैसे- सीसा , क्रोमियम , आर्सेनिक, कैडमियम का इस्तेमाल नहीं किया गया है। दो से 30 लीटर की पैकिंग में पेंट उपलब्ध है।

जल्दी राजधानी में मिलेगा:लालबाग स्थित खादी इंडिया के शोरूम में जल्दी ही गाय के गोबर का बना पेंट मिलेगा। कोई भी पहले से ऑर्डर देकर पेंट बुक करा सकता है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के सहायक निदेशक एके मिश्रा ने बताया कि खादी आयोग की ओर गाइड लाइन जारी हो चुकी है। कालेरंग का प्रयोग जहां होगा वहां पर गाय के गोबर के बने पेंट का प्रयोग होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button