6 साल के बच्चे को Apple iPad देना पड़ा भारी, 11 लाख रुपये का हुआ भारी नुकसान, जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: अक्सर बच्चों को मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूर रहने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि मोबाइल और iPad के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बच्चों को Apple iPad देने से आपकी वित्तीय हालत खराब हो सकती है, जी हां USA में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां 6 साल के बच्चे ने अपनी मां के अकाउंट से गेमिंग ऐप पर करीब 11 लाख रुपये खर्च कर दिये।
फेवरिट वीडियो गेम पर खर्च किये 11 लाख रुपये
The New York Post की खबर के मुताबिक Wilton Connecticut (USA) में जॉर्ज जॉनसन नाम के एक बच्चे ने Apple ipad के अपने फेवरेट वीडियो गेम ‘Sonic Forces’ को खरीदने के लिए अपने मां के क्रेडिट कार्ड से करीब 16,000 डॉलर (लगभग 11.80 लाख) खर्च कर दिये।
यह घटना जुलाई माह की है। हालांकि अमेरिका की रहने वाली Apple यूजर जेसिका जॉन्सन को अपने बच्चे की हरकत की जानकारी काफी देर से मिली। इसके बाद जेसिका ने फ्रॉड की शिकायत दर्ज करायी। जेसिका को लगा कि शायद उनके साथ किसी तरह का फ्रॉड हुआ है, जिसके बाद उन्होंने बैंक को कॉन्टैक्ट किया, जहां से मालूम चला कि 11 लाख का ट्रांजैक्शन उन्हीं के अकाउंट से हुआ है।
अकाउंट लॉक न होने के चलते उठाना पड़ा नुकसान
बैंक की तरफ से बताया गया कि ऐसे करीब 25 ट्रांजैक्शन जुलाई से लेकर अब तक हुए हैं। इसके लिए महिला ने Apple से कॉन्टैक्ट किया। Apple ने बताया कि ट्रांजैक्शन उसके बेटे की तरफ से किये गये हैं। Apple ने 11 लाख की रकम को वापस करने के मामले पल्ला झाड़ लिया है।
Apple का कहना है कि इस मामले में कंपनी जेसिका की कोई मदद नही कर सकती है, क्योंकि उनकी तरफ से 60 दिनों के अंदर कॉन्टैक्ट नहीं किया गया है। जेसिका ने माना कि उसकी तरफ से अपने अकाउंट को लॉक नहीं किया था जिसकी वजह से बच्चे ने आसानी से अकाउंट को एक्सेस कर लिया।