आंसर- की जारी, जानें कब तक उठा सकते हैं आपत्ति

VON NEWS: IIT JAM answer key 2020: “इंडियन इंस्टीट्यूट”  ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने ज्वाइंट एंट्रेंस एडमिशन टेस्ट (JAM) एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी है।आईआईटी ज्वाइंट एंट्रेंस एडमिशन टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जाकर रिजल्ट रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आईआईटी कानपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JAM प्रश्न पत्र भी जारी किया है।

वहीं उम्मीदवार अगर किसी आंसर से संतुष्ट नहीं है तो वे आपत्ति उठा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों”  को कल तक यानी कि 24 फरवरी तक का समय दिया गया है। कैंड्डीटे्स शुक्रवार सुबह 10 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके लिए हर सवाल के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अगर कोई सवाल गलत निकलता है तो उनकी फीस को वापस कर दिया जाएगा। बता दें कि ज्वाइंट एंट्रेंस एडमिशन टेस्ट का आयोजन 9 फरवरी को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था, जबकि  “परीक्षा रिजल्ट”  ऑफिशियल वेबसाइट पर 20 मार्च को जारी किया जाएगा।

IIT JAM answer key 2020: ऐसे करें चेक

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जाएं

– यहां JAM answer key 2020 पर क्लिक करें

– अब यहां पूछी गई जानकारी एंटर करें

– आंसर की आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी

– आपने आंसर को मैच करा लें

– आंसर की प्रिंटआउट भी लेकर रख सकते हैं

यह भी पढ़े

गिर गए हैं सोने और चांदी के वायदा भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button