चांदनी चौक में उसी जगह पर रातभर में बना मंदिर, जहां से डेढ़ महीने पहले हटाया था!
VON NEWS: राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा हटाए गए 50 साल पुराने मंदिर के स्थान पर गुरुवार की रात को फिर से हनुमान मंदिर बना दिया गया है। शुक्रवार की सुबह मंदिर के बनाए जाने की जानकारी मिली। बता दें कि मंदिर में हनुमान जी की वही मूर्ति स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई है जो पहले वाले मंदिर में थी।
जानकारी मिली है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टोर से गुरुवार की रात को ही मूर्ति लाई गई और फिर मंदिर का निर्माण किया गया। सुबह मंदिर पहुंचे लोगों ने दर्शन कर जय श्रीराम और बजरंग बली के नारे लगाए।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि चांदनी चौक में विराजे पवनसुत हनुमान, मैं आज दोपहर 12:30 बजे दर्शन कर हनुमान मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त करूंगा।
आपको बता दें कि चांदनी चौक में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर 3 जनवरी की सुबह चार बजे दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने अपना बुलडोजर चला दिया था। अचानक रात के अंधेरे में मंदिर तोड़े जाने की इस कार्रवाई से क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था। दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके में जबरदस्त बैरिकेडिंग कर रखी थी।