चमोली आपदा से देश में शोक का माहौल, इन फिल्मी सितारों ने भी जताया दुख..

नई दिल्ली,VON NEWS: उत्तराखंड एक बार फिर से मुश्किल दौर से गुजर रहा है। चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई। इस हादसे में अब तक 14 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, वहीं 150 से ज्यादा लोग लापता हैं।एवलांच के बाद ऋषिगंगा और फिर धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है। बांध टूटने से गंगा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। इसे देखते हुए राज्य में चमोली से लेकर हरिद्वार तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे को लेकर कई फिल्मी सितारे भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने ट्विटर पर उत्तराखंड हादसे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया है। दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हिमालय में बहुत सारे बांधों के निर्माण की वजह से ऐसे हुआ है। चमोली के लोगों के लिए प्रार्थना। कृपया मदद के लिए आपदा संचालन केंद्र संख्या 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें।’

मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बारे में सुनने के लिए परेशान हूं, वहां हर किसी की सुरक्षा की प्रार्थना करताी हूं’। अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने भी उत्तराखंड आपदा पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने के बारे में जानकर दुख हुआ जिसमें 150 मजदूर लापता हो गए! हर किसी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना !!

सीबीएफसी के अध्यक्ष और मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘उम्मीद है कि चमोली और उत्तराखंड के अन्य जिले ग्लेशियर के फटने से सुरक्षित रहेंगे और कोई भी जीवन खतरे में नहीं पड़ेगा। लोगों, अधिकारियों और बचाव दलों के लिए प्रार्थना और शक्ति’। अभिनेता सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तराखंड हम आपके साथ हैं।’

इनके अलावा और भी कई बॉलीवुड सितारों ने चमोली आपदी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अभिनेत्री करीना कपूर खान और सारा अली खान ने भी इस आपदा पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही पीड़ितों के लिए प्रार्थना की है। करीना कपूर खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने इस आपदा से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की है। करीना कपूर खान ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘उत्तराखंड में भयावह त्रासदी से प्रभावित लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थनाएं कर रही हूं।’ वहीं करीना कपूर खान के अलावा सारा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर उत्तराखंड आपदा के लिए दुख जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button