अमिताभ बच्चन ने पहना अब तक का सबसे अनोखा मास्क, क्या है खास बात जाने!
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी लेटेस्ट अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते हैं। बिग बी को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके दिन की शुरुआत सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ ही होती है।
इसी के साथ ही वह हर मौके पर अपने फैंस को बधाई देना नहीं भूलते। वहीं अमिताभ बच्चन ने 72वें गणतंत्र दिवस पर फैन्स को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान वह एक अनोखे मास्क पहने नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर न सिर्फ बिग बी के फैंस बल्कि उनके नाती-नातिन अगस्त्या नंदा और नव्या नवेली नंदा का भी मजेदार रिएक्शन सामने आया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह एक मास्क पहने दिखाई दे रहे हैं। इस मास्क में एक हरे रंग की लाइट जलती नजर आ रही है। वहीं बिग बी जैसे-जैसे शब्दों का उच्चारण करते हैं, उस मस्क पर लगी लाइटें जलने लगती हैं और सामने वाले को एक्शन बताती है। अगर वह हंसते हैं तो लाइट्स अपने आप हंसने वाला रूप ले लेती है। इस मजेदार वीडियो में अमिताभ बच्चन मास्क पहनकर बोलते हैं, ‘गणतंत्र दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएं।’
आपको बता दें कि महानाक के इस मास्क वाले वीडियो पर न सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनकी नातिन नव्वा नवेली नंदा और नाती अगस्त्या नंदा भी कमेंट किया है। वो इस वीडियो को देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। दोनों ने अपने नाना के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए आंखों से आंसू आते हुए हंसती हुई इमोजी बनाईं। वहीं, नव्या नवेली नंदा ने लिखा, ‘हा हा हा, बेहद शानदार। मुझे बहुत पसंद आया।’