इस साल बड़े पर्दे पर दिख सकते हैं अमिताभ बच्चन, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से लगभग पूरे साल सिनेमाघर बंद रहे। साल के अंत तक सिनेमाघर खुले भी तो कोई भी बिग बजट की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ नहीं हुई। उम्मीद की जा रही है कि इस साल हालात सामान्य हो जाएंगे और सिनेमाघरों में बिग बजट मूवीज़ भी रिलीज़ होंगी और पहले जैसी भीड़ भी दिखाई देगी। इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए कई फिल्में कतार में इन सबमें अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘चेहरा’ भी शामिल है।
महामारी की वजह से रिलीज का इंतजार करने वाली फिल्मों में ‘चेहरे’ के नाम भी है। अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती और क्रिस्टल डिसूजा अभिनीत यह फिल्म साल 2020 में 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा लॉकडाउन से पहले हुई थी, लेकिन फिर लॉकडाउन लग गया और ज़ाहिर है फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई। आनंद पंडित और सरस्वती एंटरटेनमेंट इस फिल्म के निर्माता है। जबकि रूमी जाफरी फिल्म के निर्देशक हैं।
वैसे थिएटर बंद होने के बाद डिजिटल पर कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं, जैसे छलांग, अंग्रेजी मीडिया, शकुंतला देवी, गुलाबो-सिताबो वगैरा वगैरा ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि शायद ‘चेहरे’ को भी डिजिटल पर रिलीज किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इसके डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो के पास हैं। ऐसे में यह फिल्म किसी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हो सकती है।
अब खबरें यह भी है कि फिलहाल डिजिटल रिलीज के बारे में नहीं सोचा जा रहा है। फिल्म बड़े पर्दे के लिए बनी है, इसलिए कोशिश यही होगी की फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए। फिल्म पहले ही नौ महीने तक रिलीज के लिए रुकी हुई है। ऐसे में थोड़ा और इंतजार किया जा सकता है।