कमाल की ठगी, 1 की बजाय 4 लाख रुपये देने का दिया झांसा, पढ़े पूरा मामला
VON NEWS: पढ़े-लिखे होने के बावजूद शातिर लोग आसानी से ठगी कर जाते हैं। सामने वाले को अहसास भी नहीं होता कि वो ठगी का शिकार हो रहे है। जिला पुलिस ऐसे लोगों से सावधान रहने की एडवाइजरी भी जारी करती है, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं होता। ऐसा ही मामला टोहाना शहर में देखने को मिला है। दो शातिर युवकों ने एक युवक को झांसा दिया कि अगर उन्हें एक लाख रुपये देगा तो कुछ ही मिनटों में तीन गुणा बढ़ोतरी कर चार लाख रुपये दे देंगे। ऐसे में युवक लालच में आ गया।
बैंक से एक लाख रुपये निकलवाए और उन्हें दे दिया। वहीं आरोपितों ने तुरंत ही बैग उन्हें थमा दिया और वहां से निकल लिए। जब पीड़ित ने बैग खोला तो ऊपर नीचे ही रुपये लगे हुए थे और अंदर कागज मिले। जिससे युवक के होश उड़ गये और आरोपितों की तलाश की। अब पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सबसे बड़ी बात तो ये है कि पीड़ित आरोपितों को जानता तक नहीं है।
पुलिस को दी शिकायत में टोहाना के गीता कालोनी निवासी सोनू ने बताया कि 23 दिसंबर को उसने पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख रुपये निकलवाए। रुपये निकलवाने के बाद बैंक से बाहर आया तोउसे दो युवक मिले। दोनों युवकों ने उसे झांसा दिया कि अगर आप हमें एक लाख रुपये देंगे तो हम उसका तीन गुणा बनाकर अभी चार लाख रुपये दे देंगे। युवकों के झांसे में सोनू आ गया और उसे एक जगह पर ले गए ताकि किसी को शक ना हो। सोनू ने आरोपितों को एक लाख रुपये दे दिया।