सभी नेशनल पार्क व वन्यजीव विहार बन्द

रामनगर,VON NEWS : कोराेना वायरस के कारण सतर्कता बरतते हुए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं प्रदेश के सभी नेशनल पार्क और वन्यजीव विहार बन्द किए जाएंगे। आज यानी मंगलवार को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक इस संबंध में आदेश जारी करेंगे। यह जानकारी मुख्य वन्यजीव संरक्षक राजीव भरतरी ने फ़ोन पर दी। फिलहाल 31 मार्च तक पार्क को बंद किए जाने की संभावना है। सीटीआर के निदेशक राहुल का कहना है कि पार्क प्रशासन कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर पूरी तरह सचेत हैं। कॉर्बेट पार्क में कुछ बुकिंग निरस्त हुई हैं। बुकिंग निरस्त करा चुके विदेशी पर्यटकों को पैसा वापस किया जाएगा।

180 विदेशी पर्यटकों की बुकिंग हो चुकी है निरस्‍त

कोरोना वायरस पर्यटन कारोबार को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। कॉर्बेट पार्क आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की आवाजाही कम होने लगी है। कॉर्बेट प्रशासन ने 180 विदेशी पर्यटकों की पूर्व में कराई बुकिंग निरस्त कर दी है। ऐसे में पहली बार विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट पार्क को कोरोना की वजह से बंद किया जा रहा है। कॉर्बेट पार्क में भारतीय व विदेशी पर्यटक भ्रमण व ठहरने के लिए आते हैं। केंद्र सरकार ने विदेशियों के भारत आने पर रोक लगा दी है। ऐसे मेें कॉर्बेट पार्क में बुकिंग करा चुके विदेशी पर्यटक वीजा के अभाव में अब यहां नहीं आ सकेंगे। अभी तक करीब दस रिसॉर्ट मेें 180 विदेशी पर्यटकों की बुकिंग निरस्त हो चुकी है।

देश-दुनिया से जंगल सफारी के लिए आते हैं सैलानी

मार्च-अप्रैल में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल, बड़ौदा, अहमदाबाद से स्कूली बच्चों केे ग्रुप हर साल कॉर्बेट पार्क आते हैं। ग्रुप में ट्रेवल नहीं करने संबंधी गाइड लाइन को देखते हुए स्कूल के ग्रुपों की बुकिंग भी निरस्त हो चुकी है। इसे देखते हुए कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम व डे विजिट को पर्यटकों के लिए बंद करने पर किया जा रहा है। रिसॉर्ट एंड होटल एसोसिएशन रामनगर के अध्यक्ष हरिमान बताते हैं कि होटल व रिसॉर्ट में काफी बुकिंग निरस्त हो चुकी हैं। मेरे रिसॉर्ट में दो दिन में बच्चों के दो ग्रुपों की बुकिंग कैंसिल हो चुकी है। इससे चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

पिछले तीन साल से घट रही काॅर्बेट की आय

पिछले तीन सालों से कॉर्बेट पार्क का राजस्व लगातार कम होते जा रहा है। वर्ष 2016-17 में 2.91 लाख भारतीय व विदेशी पर्यटक आए। जिनसे सरकार को 9.68 करोड़ का राजस्व मिला। वर्ष 2017-18 में 2.84 लाख पर्यटकों से 8.75 करोड़ रुपये मिले। वर्ष 2018-19 में 2.83 लाख पर्यटकों से 8.65 करोड़ रुपये की आय हुई। 2019-20 में जनवरी तक 2.30 लाख पर्यटकों से करीब सात करोड़ रुपये ही राजस्व मिला है। इस बार एक करोड़ रुपये के अनुकसान नुकसान का अंदेशा है।

ने विदेशी पर्यटक पहुंचे कार्बेट

2016-17       6643

2017-18       7621

2018-19       7760

2019-20       5000

कॉर्बेट प्रशासन खरीदेगा उपकरण

पार्क प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरत रहा है। कर्मचारी मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग तो कर ही रहे हैं। अब पार्क प्रशासन ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उपकरण खरीदने की तैयारी कर रहा है। पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि दस थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण, रोग प्रतिरोधक स्पे्र मशीन खरीदने के अलावा मास्क व सेनीटाइजर खरीदेे जा रहे हैं।

यह भी पढ़े

एक की बात मानी तो दूसरा हो जाएगा नाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button