उत्तराखण्ड पंचायत परिषद की बैठक हुई संपन्न, ए आई पी पी के देश भर के प्रतिनिधि हुए शामिल
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय के नेतृत्व में पंचायतों के उन्नयन हेतु अग्रसर : अशोक चौहान
उत्तराखण्ड पंचायत परिषद की बैठक हुई संपन्न, ए आई पी पी के देश भर के प्रतिनिधि हुए शामिल ।
देहरादून : ( वायस ऑफ़ नेशन )आज देहरादून प्रेस क्लब में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के तत्वावधान में उत्तराखण्ड पंचायत परिषद की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पंचायत परिषद के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड के पंचायतों और पंचायत प्रतिनिधियों के सशक्तिकरण के लिए अपने कार्य योजना को प्रस्तुत किया ।
इस बैठक की कार्यवाही की शुरुआत करते हुए उत्तराखंड पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक पंकज जोशी ने कहा कि प्रदेश की सभी 7485 पंचायतों को सशक्त करने के लिए ग्राम स्तरीय विशेष डॉक्यूमेंट तैयार करवाया जा रहा है । साथ ही 7485 बी डी सी और 356 जिला पंचायत क्षेत्रों के समस्याओं को उजागर करने लिए केंद्रीय स्तर पर समन्वय टीम का गठन किया जाएगा ।
इस क्रम में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ अशोक चौहान ने कहा कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद न केवल उच्चस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है बल्कि ग्राम पंचायत सदस्यों के अधिकारों को भी बढ़ाए जानें के लिए आवाज बुलंद कर रहा है। तभी ऊपर से लेकर नीचे तक , वार्ड से लेकर जिला पंचायत क्षेत्र तक विकास की धारा को तीव्र गति से प्रवाहित किया जा सकता है । सुबोध कांत सहाय जी के नेतृत्व में पंचायत परिषद देश की पंचायतों के उन्नयन के लिए नित नए आयाम लिख रहा है । आगे उन्होंने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय को बढ़ाने तथा रिटायरमेंट के बाद पंचायत के प्रतिनिधियों को विधायकों और सांसदों की भांति पेंशन दिए जाने की मांग की ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के मीडिया सलाहकार बद्री नाथ ने कहा कि पंचायतों की समस्याओं को उठाने के लिए कोई मीडिया सशक्त भूमिका नहीं निभा रहा सभी मीडिया के केंद्र में राज्य की राजधानी, केंद्रीय राजधानी और जिला मुख्यालयों की समस्याएं और योजनाओं को बहुतायत में दिखाया जा रहा । अब गावों की योजनाओं और समस्याओं को मीडिया में प्रमुखता से उठाने की रणनीतियों पर कार्य किए जाने की जरूरत है ।
पंचायत परिषद का मुख पत्र पंचायत संदेश जिसे देश की महान विभूति लोकनायक जय प्रकाश नारायण और पंचायतों के शिल्पकार बलवंत भाई मेहता ने पंचायत सशःकीकरण के लिए पंचायत संदेश को लॉन्च किया था । इसके प्रसार के लिए कार्य किए जाने की जरूरत है । इस दौरान अखिल भारतीय पंचायत परिषद के महामंत्री मुख्यालय अनिल शर्मा, महामंत्री ध्यान पाल सिंह जादौन, राष्ट्रीय सचिव राजबीर सिंह राठी, मध्य प्रदेश पंचायत परिषद से दिनेश यादव, हरियाणा से गणपत राय उपस्थित रहे ।