अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की नई रिलीज डेट आई सामने, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसी बीच उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज डेट को लेकर बड़ा बदलाव किया गाया है। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को अब 26 जनवरी 2022 को रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी खुद अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर दी।
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘बच्चन पांडे 26 जनवरी,2022 को रिलीज होगी।’ ‘बच्चन पांडे’ के इस पोस्टर में अभिनेता का लुक काफी खतरनाक लग रहा है। तस्वीर में अक्षय कुमार की एक आंख नीली और वो गर्दन में जंजीर पहने हुए दिख रहे हैं। साथ ही उनके इस दमदार लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है। बता दें इस फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। जो एक अभिनेता बनना चाहता है और इस फिल्म में कृति सेनन एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएगीं।
साथ ही फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक्शन कॉमेडी करते नजर आएंगे। पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में शुरू की गई थी। फिल्म की टीम अभी गडीसर झील और जयसालकोट जैसी जगहों पर शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेरमेंट द्वारा बनाई जा रही है।
बता दें पहले इस फिल्म को 22 जनवरी 2021 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इस फिल्म को अगले साल 26 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। आपको बता दें फिल्म ‘बच्चन पांडे’ साल 2014 में आई सुपरहिट तमिल फिल्म ‘वीरम’ का हिन्दी रीमेक है। इसके अलावा अक्षय कुमार ‘सूर्यवंशी’, ‘अतरंगी रे’, ‘बेल बॉटम’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘रक्षाबंधन’ में नजर आएंगे।