अक्षय कुमार महिलाओं का दर्द बताने के लिए चले 21 किमी, पढ़िये पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS:  बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्मों के अलावा सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की वजह से भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह कई सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बात भी करते रहते हैं। लेकिन इस बार अक्षय कुमार को एक सामाजिक कार्यक्रम का हिस्सा बनना भारी पड़ रहा है। जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

दरअसल अक्षय कुमार हाल ही में देशभर में हो रही पानी की समस्या को लेकर एक कार्यक्रम में पहुंचें। यहां पहुंचकर उन्होंने उन महिलाओं के दर्द के बारे में बात की जो रोजाना पानी भरने मीलों चलती हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि महिलाएं साफ पानी भरने के लिए 21 किमी पैदल चलकर जाती हैं। महिलाओं के इस दर्द को समझाने के लिए अक्षय कुमार ने जो तरीका अपनाया उसकी वजह से वह अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

महिलाओं के दर्द को समझाने के लिए खुद अक्षय कुमार व्यायाम मशीन ट्रेडमिल पर 21 किमी पैदल चले। उनका ट्रेडमिल पर चलने का मकसद यह था कि वह लोगों को बता सकें कि जब महिलाएं 21 किमी चलकर पानी भरने जाती हैं तो उन्हें पैदल चलते समय कितनी परेशान होती हैं। इसलिए पानी जरूर बचाना चाहिए ताकि उन्हें इस तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। लेकिन अक्षय कुमार को महिलाओं का दर्द बताना कई लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने उनको ट्रोल कर दिया है।

Rohit Bisht नाम के यूजर ने अक्षय कुमार को ट्रोल करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘भाई इतना पैसा है अक्की के पास, थोड़ा इनके ऊपर खर्च कर देंगे तो नाक नहीं कटेगी। सहानुभूति दिखाने का क्या फायदा। यह तो हर कोई अमीर आदमी करता है’। dev नाम के यूजर अक्षय कुमार के ट्रेडमिल पर चलने को लेकर लिखा, ‘उम्मीद है एसी का टेंपरेचर सामान्य होगा’।

Asura ने लिखा, ‘अब पेंटबॉल मत खेलना हैं और यह मत कह देना कि सैनिकों के संघर्ष को समझने की जरूरत है’। इनके अलावा अक्षय कुमार को और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोल किया है। आपको बता दें इससे पहले अक्षय कुमार भारत के बहुचर्चित और मेड इन इंडिया गेम FAU-G को लॉन्च करने की वजह से चर्चा में थे। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button