अक्षय कुमार ने शुरू की ‘बच्चन पांडेय’ की शूटिंग, होश उड़ा देगा खिलाड़ी का यह लुक, देखें

नई दिल्ली,VON NEWS: जनवरी में रिलीज़ डेट मिस करने के बाद अक्षय कुमार की फ़िल्म बच्चन पांडेय की शूटिंग ने रफ़्तार पकड़ रही है। फ़िल्म की शूटिंग जैसलमेर में चल रही है, जहां अब अक्षय कुमार ने ज्वाइन कर लिया है। इससे पहले लीडिंग लेडी कृति सेनन कृति ने शूटिंग शुरू करने की सूचना शेयर की थी।

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर जो फोटो शेयर की है, उसमें वो अपने किरदार के लुक में नज़र आ रहे हैं, जो काफ़ी इंटेंस और अलग है। अक्षय के चेहरे पर ज़ख़्मों के निशान हैं और एक आंख ख़राब है। सिर पर गमछा बंधा और खुली जैकेट में से गले में पड़ी मोटी-मोटी चेन झांक रही हैं। अक्षय एक महंगी गाड़ी पर बैठे हुए हैं। इस तस्वीर के साथ अक्षय ने लिखा- नया साल, पुरानी साझेदारी… बच्चन पांडेय की शूटिंग शुरू कर दी है। साजिद नाडियाडवाला के साथ मेरी दसवीं फ़िल्म और उम्मीद है कि और भी आएंगी। आपकी दुआओं की दरकार है और लुक के बारे में अपने विचार बताइए।

फ़िल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने ही किया था, जो बच्चन पांडेय के निर्माता भी हैं। बच्चन पांडेय को फरहाद सामजी निर्देशित कर रहे हैं। इससे पहले कृति ने क्लैप बोर्ड के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसके साथ लिखा- 2021 में पहली फ़िल्म के शूट पर पहला दिन। उस प्रोडक्शन के साथ, जिसने मेरी पहली फ़िल्म दी। क्लैप बोर्ड के अनुसार, कृति ने 6 जनवरी को 11वें सीन के दूसरे शॉट से अपनी शुरुआत की। बता दें, कृति सेनन ने 2014 की फ़िल्म हीरोपंती से  हिंदी सिनेमा में करियर शुरू किया था। इस फ़िल्म में कृति के हीरो टाइगर श्रॉफ थे।

 

वैसे कृति का फ़िल्मी करियर 2014 में ही आयी तेलुगु फ़िल्म ‘1: Nenokkadine’ से शुरू हुआ था, जिसमें महेश बाबू ने लीड रोल निभाया था। अक्षय कुमार के साथ कृति की दूसरी फ़िल्म है। दोनों इससे पहले 2019 की फ़िल्म हाउसफुल 4 में साथ आ चुके हैं। कृति पहली बार अक्षय के साथ सिंह इज़ ब्लिंग में आने वाली थीं, मगर वो नहीं कर सकीं। उनकी जगह एमी जैक्सन को फ़िल्म में कास्ट किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button