अक्षय कुमार ने मनाया सेना दिवस, जवानों के साथ खेला वालीबॉल मैच, देखें
नई दिल्ली,VON NEWS: अक्षय कुमार ने आर्मी दिवस के अवसर पर सेना के जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेला है और एक मैराथन को भी फ्लैग ऑफ किया हैl अभिनेता अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को ‘आर्मी दिवस’ की बधाई दीl उन्होंने जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलने का एक वीडियो शेयर किया हैl
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘सेना के वीर जवानों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआl इसके अलावा आर्मी डे के अवसर पर एक मैराथन को प्राप्त करने का अवसर मिलाl इसके अलावा वॉलीबॉल का खेल भी खेलाl’ अक्षय कुमार ने खेलते हुए वीडियो भी शेयर किया हैl अक्षय कुमार और जवानों ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी हैंl अक्षय कुमार इन दिनों राजस्थान के जैसलमेर मेंअपनी आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग कर रहे हैंl उनकी शूटिंग लोकेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैl वह नाचना हवेली में शूट कर रहे हैंl
अक्षय कुमार ने फिल्म का पहला लुक भी जारी हैl उन्होंने लिखा था, ‘नया वर्ष पुरानी एसोसिएशन बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू हो गई हैl यह मेरी साजिद नाडियाडवाला के साथ 10वीं फिल्म है और हम आगे भी करते रहेंगेl आपकी शुभकामनाओं की आवश्यकता हैl लुक के बारे में अपनी राय बताएं।’
कृति सनन भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैl उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैl उन्होंने लिखा, ‘2021 की पहली फिल्म की शूट का पहला दिवस, उसी प्रोडक्शन की फिल्म कर रही हूं, कभी जिन्होंने मेरी पहली फिल्म बनाई थीl बच्चन पांडे शुरू हो रही हैl’ इस फिल्म में प्रतीक बब्बर, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी की भी अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैंl अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl उनकी पिछली फिल्म लक्ष्मी बम थीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थींl