अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की उपलब्धि हासिल की, जानिए

नई दिल्ली,VON NEWS: भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत 1947 में हुई थी और इसके बाद से ये सफर लगातार जारी है। इन दोनों देशों के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 100वां टेस्ट मैच साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 100 टेस्ट मैच खेलने वाला दूसरा देश बन गया। इससे पहले भारत के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का गौरव इंग्लैंड को प्राप्त था।

रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वें टेस्ट में की कप्तानी 

भारतीय टीम ने जब पहली बार 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था उस समय टीम इंडिया के कप्तान लाला अमरनाथ थे जबकि कंगारू टीम की कमाल सर डॉन ब्रेडमैन के हाथों में थी और अब 100 वें टेस्ट मैच में भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25वें टेस्ट में भारत के कप्तान नवाब पटौदी थे तो वहीं 50वें टेस्ट में कप्तान मो. अजहरूद्दीन थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 75वें टेस्ट में कप्तान करने का गौरव अनिल कुंबले को हासिल हुआ तो वहीं 100वें टेस्ट में ये गौरव रहाणे को हासिल हुआ।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एक से 100वें टेस्ट का सफर-

पहला टेस्ट- लाला अमरथान बनाम डॉन ब्रेडमैन (1947)

25वां टेस्ट- नबाव पटौदी बनाम बी लाउरी (1969)

50वां टेस्ट- मो. अजहरूद्दीन बनाम एलन बॉर्डर (1992)

75वां टेस्ट- अनिल कुंबले बनाम रिकी पोंटिंग (2008)

100वां टेस्ट- अजिंक्य रहाणे बनाम टिम पेन (2020)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button