अखिल भारतीय पंचायत परिषद में परिषद के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष लोकनायक जय प्रकाश नारायण की पुण्य तिथि पर आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा
अखिल भारतीय पंचायत परिषद में परिषद के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष लोकनायक जय प्रकाश नारायण की पुण्य तिथि पर आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा
आज लोकनायक जय प्रकाश की पुण्य तिथि है । लोकनायक के सभी चर्चित कार्यों के परे एक विशेष कार्य पंचायतों के उन्नयन में योगदान का रहा है । इस कार्य को बहुत कम लोग जानते हैं । इस अवसर पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ अशोक चौहान ने कहा कि जय प्रकाश नारायण जी ने गांधी जी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को भारत भूमि पर वास्तविक रूप से उतारने के लिए दशकों अमूल्य योगदान दिया था ।
अखिल भारतीय पंचायत परिषद के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने देश में पंचायती राज को लागू कराने की जो भूमिका बनाई थी उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता । लोकनायक जयप्रकाश नारायण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और महान राजनेता थे। वे कुशल समाज-सेवक थे, जिन्हें ‘लोकनायक’ की उपाधि भी दी गई । 1999 में उन्हें मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मनित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें समाजसेवा के लिए रेमन मैगससे पुरस्कार प्रदान किया गया था। अब पटना के हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा गया है।
दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा अस्पताल ‘लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल’ भी उनके नाम पर है। इस मौके पर महामंत्री मुख्यालय अनिल शर्मा, महामंत्री ध्यान पाल सिंह जादौन ,कार्यालय सचिव दिवाकर दूबे , राजगिरी, सुनील, सुमित समेत देश भर से आए ढेर सारे पदाधिकारी शामिल रहे ।