गर्भवती महिला को सरकारी हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया एम्स ऋषिकेश,पढ़े पूरी खबर
ऋषिकेश,VON NEWS: जनपद टिहरी गढ़वाल के मौली गांव निवासी एक गर्भवती महिला को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एम्स जाना था। सड़क मार्ग गर्भवती महिला के लिए जोखिम भरा था। जिला प्रशासन के आग्रह पर मुख्यमंत्री कार्यालय से इस महिला के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया। महिला को शुक्रवार की शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश लाकर भर्ती किया गया है।
एम्स प्रशासन के मुताबिक, जनपद टिहरी के मौली गांव निवासी एक महिला मेहजबी कुरैशी गर्भवती है। चिकित्सीय परीक्षण के बाद उन्हें चिकित्सकों ने सुरक्षित प्रसव के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किए जाने की सलाह दी थी। महिला के स्वजनों ने सड़क मार्ग से ऋषिकेश जाने में खतरा होने के दृष्टिगत एम्स ऋषिकेश तक पहुंचाने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध जिलाधिकारी टिहरी से किया था। जिस पर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद गर्भवती महिला को हेलीकॉप्टर के जरिये एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराने की सुविधा प्रदान की गई। इस मामले में एम्स निदेशक के स्टाफ ऑफिसर डॉ मधुर उनियाल ने बताया कि टिहरी जिला प्रशासन की ओर से सरकारी हेलीकॉप्टर के जरिये गर्भवती महिला को शुक्रवार की शाम करीब 4:15 बजे एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड तक हेलीकॉप्टर के जरिये पहुंचाया गया। पहले से ही यहां तमाम तैयारी की जा चुकी थी। महिला को सुरक्षित प्रसव के लिए डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती कर दिया गया है।