इस खबर को पढ़ने के बाद किसी को घर में काम पर रखने से पहले 100 बार सोचेंगे
VON NEWS: गाजियाबाद. यूपी में है. यहां एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ एक “वीडियो” वायरल हो रहा है. वीडियो है घर में काम करने वाली महिला का. वीडियो चोरी या बच्चों को तंग करने का नहीं है. लेकिन इस वीडियो में जो दिख रहा है उसके बाद आप किसी के भरोसे अपने घर का काम छोड़ने से पहले सौ बार सोचेंगे और अपने घर में काम करने वालों पर नज़र रखना शुरू कर देंगे.
वीडियो घर के किचन का है. यहां एक महिला बर्तन धोती नज़र आ रही है. उसके बाद वह एक बर्तन में पेशाब करती है और फिर उस बर्तन को धोती है.
मामला “इंदिरापुरम“ के ज्ञानखंड-2 में बनी एक सोसाइटी के फ्लैट का है. घर के ओनर ने एक दिन ऑफिस से आकर ऐसे ही CCTV फुटेज चेक करना शूरू किया. इसी दौरान उन्हें मेड की इस हरकत के बारे में मालूम चला. इसके बाद उन्होंने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उस महिला को सोसाइटी में दोबारा न आने की हिदायत देकर छोड़ दिया. हालांकि, सोसाइटी के लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि महिला सभी घरों में ऐसा ही करती थी या केवल उस घर में उसने ऐसा किया.
यह भी पढ़े
जिस गेट से मोदी-ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में जाने वाले थे, वो हवा के झोंके में गिर गया