Maruti के बाद अब जनवरी से महंगी हो जाएंगी Kia की भी गाड़ियां, जानें

नई दिल्ली,VON NEWS: नए साल का आगाज होने में महज कुछ ही दिन का समय बाकी है, और वाहन निर्माता कंपनियां लगातार भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही हैं,। अब जहां इस साल भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं अगले साल के लिए कंपनियों ने वाहनों पर कीमत बढ़ाने की भी ठान ली है।

याद करें कुछ दिन पहले हमने आपको भारत में मारुति सुजुकी कारों की बढ़ती कीमतों के बारे में बताया था। जिसमें अब एक और नाम शामिल हो गया है। बता दें, दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में वाहनों की कीमत को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Sonet और Seltos की बढ़ेंगी कीमत: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रभावित होने वाले मॉडल की सूची में किआ सेल्टोस और किआ सोनेट शामिल होंगे। जिसमें सोनेट को कुछ ही समय पहले लाॅन्च किया गया है। भारत में सोनेट की वर्तमान में कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है।

जो इंट्रोडक्टरी है, जबकी इस कार के टर्बो वैरिएंट की कीमत 9.49 लाख से शुरू होती है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि लाॅन्च के समय ही कंपनी ने सोनेट की कीमत पर इंट्रोडक्टरी मार्क कर दिया है, जिसे पहले से बढ़ाने के इरादे के साथ मार्केट में उतारा गया था।

Carnival की नहीं बढ़ेगी कीमत: वहीं कंपनी की लग्जरी एमपीवी की कीमत में कोई खास इजाफा नहीं किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि वाहन निर्माता कंपनी किआ लक्जरी एमपीवी को उसी कीमत पर पेश करना जारी रखेगी। वर्तमान में कार्निवल तीन सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ 7, 8 और 9 सीटर में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 24.95 लाख से शुरू होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button