ब्रिटेन में कोरोना की नई स्ट्रेन का पता लगने के बाद अलर्ट मोड में दून, पढ़े पूरी खबर
देहरादून,VON NEWS: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चलने के बाद दून को अलर्ट मोड में रखा गया है। इसके साथ ही जो लोग ब्रिटेन से दून लौटे हैं, उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के साथ उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराने का भी निर्णय लिया गया है। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर अलग-अलग टीम ने संबंधित व्यक्तियों व उनके संपर्क वाले व्यक्तियों के घर जाकर आरटी-पीसीआर सैंपल लिए। इस दौरान दून से 21 और ऋषिकेश क्षेत्र से पांच सैंपल लिए गए। ऋषिकेश की सैंपलिंग में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
तीलू रैतेली कोविड केयर सेंटर में सैंपलिंग के प्रभारी डॉ. नरेश गुप्ता के नेतृत्व में टीम वसंत विहार, आशीर्वाद एन्क्लेव व इंजीनियर्स एन्क्लेव पहुंची। टीम में शामिल आयुष विभाग के कार्मिक प्रेमलाल भट्ट व मनदीप भट्ट ने सैंपल एकत्रित किए। कुल 21 सैंपल में आठ विदेश से आए व्यक्ति व 13 उनके स्वजन व संपर्क में आए व्यक्तियों के हैं। सभी व्यक्ति एसिम्टोमैटिक पाए गए हैं। वैसे ब्रिटेन से आए सभी व्यक्ति कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लेकर पहुंचे हैं, फिर भी एहतियात के तौर पर दोबारा सैंपलिंग कराई जा रही है।
सैंपलिंग टीम को ब्रिटेन से आए व्यक्तियों के असहयोग का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग यह कहकर सैंपल देने में आनाकानी कर रहे हैं कि वह निगेटिव रिपोर्ट लेकर आए हैं। ऐसे में उनके दोबारा सैंपल क्यों लिए जा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने ब्रिटेन से आए व्यक्तियों से अपील की है कि समाज की सुरक्षा के लिए वह सहयोग करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही उनकी सेहत पर निगरानी रखने के साथ सैंपल लिए जा रहे हैं।
दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के सभी सैंपल निगेटिव
दून के विभिन्न प्रवेश स्थलों पर रैंडम एंटीजन जांच जारी है। शनिवार को राहत की बात रही कि जितने भी व्यक्तियों की जांच की गई, कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, आशारोड़ी, कुल्हाल चेकपोस्ट, जौलीग्रांट एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और आइएसबीटी पर 566 व्यक्तियों की जांच की गई थी। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने पर 167 व्यक्तियों के चालान भी किए गए।