खाताधारकों को मिलते हैं कई सरकारी योजनाओं के लाभ, जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: Jeevan Dhan Yojana की सराहना दुनिया के कई नामी अर्थशास्त्री कर चुके हैं। इस स्कीम के जरिए सरकार ने करोड़ों लोगों तक बैंकिंग सेवाओं कीपहुंचसुनिश्चित की। इससे वित्तीय समावेशन के सरकार के लक्ष्य को और मजबूती मिली। दूसरी ओर, कोविड-19 संकट आने के बाद सरकार ने इन अकाउंट की मदद से ऐसे समय में देश के करोड़ों गरीब लोगों को सीधी वित्तीय मदद उपलब्ध करायी जब दुनिया के कई बड़ी इकोनॉमी को इस महामारी से प्रभावित तबके तक लाभ पहुंचाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही इन अकाउंट्स के जरिए सरकार पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan), वृद्धावस्था पेंशन, फसल बीमा योजना का लाभ और यहां तक की रसोई गैस की सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के अकाउंट में हस्तांतरित करती है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) से जुड़ी बुनियादी बातें
वित्तीय समावेशन के लक्ष्य के साथ 28 अगस्त, 2014 को इस योजना की शुरुआत हुई थी। इस स्कीम का लक्ष्य हर परिवार को बैंकिंग, क्रेडिट, इंश्योरेंस और पेंशन सेवाओं से जोड़ने के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता पैदा करने का है। PMJDY की वेबसाइट के मुताबिक वर्तमान में इस योजना के तहत खाता खुलवाने वालों की संख्या 41.75 करोड़ है। इन खातों में 137,755.08 करोड़ रुपये जमा है।
- इस स्कीम ने सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी कई योजनाओं के लिए एक माध्यम का काम किया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) इस तरह की योजनाएं हैं।
- अगर आपने इस स्कीम के तहत खाता खुलवाया है तो आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है।
- इस अकाउंट में जमा राशि पर आपको ब्याज मिलता है।
- इस स्कीम के तहत खुलने वाले खाताधारक को 10,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलती है।
- 18-65 साल तक का कोई भी खाताधारक इस ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ उठा सकता है।
- इसके साथ ही PMJDY के ऐसे अकाउंटहोल्डर्स जिनके पास रुपे कार्ड हैं, उन्हें दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी मिलता है।
- इस स्कीम के तहत 30,000 रुपये का लाइफ कवर भी मिलता है। इससे जुड़ी शर्तों को आप PMJDY की वेबसाइट से पढ़ सकते हैं।