एक माह से फरार सजायाफ्ता वारंटी मनोज पुंज को गिरफ्तार करने में नाकाम कैंट थाना देहरादून पुलिस ।

देहरादून : न्यायालय ए सी जी एम चतुर्थ ,देहरादून से प्राप्त सूचना के अनुसार धारा 138 इन एन आई एक्ट में 1.5 करोड़ रुपए देनदारी के मामले में सजायाफ्ता मुलजिम मनोज पुंज के उक्त न्यायालय द्वारा सजायाफ्ता वारंट एवम कुर्की वारंट जारी होने के बावजूद भी देहरादून कैंट थाना पुलिस गिरफ्तार करने में पिछले 15 दिन से नाकामयाब रही है  जिससे पुलिस कार्यप्रणाली पर संदेह उत्पन्न होता है ।

हालंकि पुलिस महानिदेशक ने कुछ समय पूर्व वारंटियों के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी पर निर्देश भी जारी किए थे, परंतु पुलिस की ढीली कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डेढ़ करोड़ रुपए के चैक बाउंस केस में मनोज पुंज को 2011 से 2017 तक 6 साल  चले मुकदमे में न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई थी तथा रिकवरी की राशि के अर्थदंड से आरोपित किया था जिसपर अभियुक्त मनोज पुंज ने अपील दायर की थी जो 2017 से 2023 तक चली और 5 साल बाद न्यायालय द्वारा अभियुक्त मनोज पुंज की अपील भी निरस्त कर दी गई और एक माह से अभियुक्त न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ तथा 15 दिन पूर्व उसके न्यायायलय द्वारा सजायाफ्ता वारंट थाना कैंट को भेजे गए जिसपर थाना अभी तक मुलजिम को पकड़ने में नाकाम रहा है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डेढ़ करोड़ रुपए के चैक बाउंस केस में मनोज पुंज को 2011 से 2017 त तक 6 साल  चले मुकदमे में न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई थी तथा रिकवरी की राशि के अर्थदंड से आरोपित किया था जिसपर अभियुक्त मनोज पुंज ने अपील दायर की थी जो 2017 से 2023 तक चली और 5 साल बाद न्यायालय द्वारा अभियुक्त मनोज पुंज की अपील जिला जज द्वारा भी निरस्त कर दी गई और एक माह से अभियुक्त न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ तथा 15 दिन पूर्व उसके न्यायायलय द्वारा सजायाफ्ता वारंट थाना कैंट को भेजे गए जिसपर थाना अभी तक मुलजिम को पकड़ने में नाकाम रहा है । विदित हो कि कृतिका इंडस्ट्री, सकुन इंडस्ट्री और के पी नितवियर कंपनी के मालिक मनोज पुंज कई बैंको से पैसा लेकर फर्रार है और बैंक सहित अन्य लोग जिनको करोड़ों के और चैक इन्होंने दिए है वो इन्हे ढूंढ रहे है । गरीब लोगो को तो एक घंटे में ढूंढ लाती है पुलिस पर इस प्रकार के शातिर अपराधियों को पकड़ने में क्यो समय लगता है ? बकौल थाना कैंट की पैरोकार अनिता सुयाल के द्वारा अधिवक्ता भानु प्रताप को सूचना के अनुसार वो रोज दबिश दे रहे है पर अपराधी फरार है

राज्य सरकार द्वारा भी उक्त अपराधी सहित इनके पूरे गैंग पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए है फिर भी ये लोग फरार है। देखिए उसमे से एक की डिटेल्स .

अप भी पहचान कीजिए इस अपराधी को और यदि कही इसकी सूचना हो तो कैंट पुलिस या देहरादून पुलिस को सूचित करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button