जापान में भारी बर्फबारी और तेज हवा के चलते लगभग 100 फ्लाइट्स कैंसल!

टोक्यो,VON NEWS: एक तरफ जापान कोरोना वायरस से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ भारी बर्फबारी और तेज हवा के चलते भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि जापानी सरकार को भारी बर्फबारी और बारिश के चलते लगभग 10 फ्लाइ्टस कैंसल करने पड़ी। जापान में जो बड़ी एयरलाइन है।

पहली ऑल निप्पॉन एयरवेज (All Nippon Airways) और दूसरकी जापान एयरलाइंस ( Japan Airlines) है। एनएनएन एयलाइन ने 46 फ्लाइ्टस कैंसल की है वहीं जापान एयरलाइंस ने 34 फ्लाइट्स कैंसल की है। कुल कैंसल फ्लाइ्टस की संख्या 98 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को हवा की रफ्तार प्रत्येक सैंकड में 30 मीटर तक चली। जिसके चलते यहां पर अलर्ट जारी कर दिय गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button