सिरसा में बिजली गिरने से युवक की मौत, पढ़े पूरा मामला
VON NEWS: हरियाणा के सिरसा में मंगलवार सुबह डबवाली क्षेत्र के गांव मोड़ी में बिजली गिरने से एक युवा किसान की मौत हो गई। युवक सुबह अपने पिता के साथ खेत में गया था, जहां अचानक उस पर बिजली गिर गई। वहीं मंगलवार को रेवाड़ी के गांव रोली आवास में सुबह सात बजे बिजली गिरने से एक घर की खिड़की टूट गई वहीं दीवारों में दरार आ गई।
जानकारी के मुताबिक गांव मोड़ी निवासी 25 वर्षीय गोपाल साहू मंगलवार सुबह अपने पिता सुरजीत सिंह के साथ कार में गोरीवाला रोड स्थित अपने खेत में गया था। मंगलवार को खेत में उनकी पानी लगाने की बारी थी। खेत में उनका हिस्सेदार छिंदा सिंह और उसका बेटा भी मौजूद था। सुबह करीब सवा सात बजे जब गोपाल खेत में खड़ा था तो तेज धमाके के साथ बिजली गिरी और उसे अपनी चपेट में ले लिया।
गोपाल के पिता सुरजीत सिंह, हिस्सेदार छिंदा सिंह कुछ दूर खड़े थे। जिस कारण वे बाल बाल बच गए। वे गोपाल को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोपाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी डेढ़ वर्ष की एक बेटी भी है। वह गांव गंगा में फोटो स्टूडियो का काम करता था।
वहीं मंगलवार को रेवाड़ी के गांव रोली आवास में सुबह सात बजे बिजली गिरने से एक घर की खिड़की टूट गई वहीं दीवारों में दरार आ गई। घर में रखा कुछ सामान जल गया, परिवार के किसी सदस्य को नुकसान नहीं पहुंचा हालांकि बाड़े में बंधी एक भेड़ की मौत हो गई। रेवाड़ी में रविवार से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है।