30 करोड़ किमी दूर से वैज्ञानिकों के लिए आया एक अनोखा गिफ्ट, आप भी जानिए

टोक्‍यो,VON NEWS: जापान के वैज्ञानिकों के हाथ रयूगू एस्‍ट्रॉयड से लाए गए बेशकीमती नमूने हाथ लगे हैं। इन वैज्ञानिकों को इस पल का इंतजार बीते छह वर्षों से था। अब जाकर वैज्ञानिकों को इसमें सफलता हाथ लगी है। वैज्ञानिकों को उम्‍मीद है कि इन नमूनों के हाथ लगने से ब्रह्मांड के अनसुलझे रहस्‍यों को हल करने के करीब पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही पृथ्‍वी के निर्माण के बारे में भी उन्‍हें जानकारी हासिल हो सकेगी।

हायाबूसा-2

आपको बता दें कि छह वर्ष पहले दिसंबर 2014 में जापान ने एस्‍ट्रॉयड रयूगू से नमूने लाने के लिए अंतरिक्ष यान हायाबूसा-2 लॉन्‍च किया गया था। लॉन्‍च के तीन वर्ष बाद 30 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद सितंबर 2018 में ये इस क्षुद्रग्रह रयूगू पर उतरा था। इस क्षुद्रग्रह को 162173 JU3 के नाम से भी जाना जाता है। जापान ने अपने इस अभियान का नाम फाल्कन पक्षी पर रखा था जिसको जापानी लैंग्‍वेज में हायाबुसा कहते हैं। इस एस्‍ट्रॉयड का पता पहली बार मई 1999 में लगा था। ये करीब एक किमी चौड़ा है। सितंबर 2015 में माइनर प्‍लानेट सेंटर ने इसका नामकरण किया और इसको रयूगू का नाम दिया था। इसका अर्थ है ड्रैगन पैलेस। ये एस्‍ट्रॉयड 16 माह में सूरज का चक्‍कर पूरा करता है।

खुशी से झूमे वैज्ञानिक

स्‍पेस एजेंसी के वैज्ञानिक इन नमूनों को देखकर इतना खुश हुए कि वो झूम उठे। वैज्ञानिकों का कहना है कि वो इन नमूनों से पृथ्‍वी की उत्‍पत्ति के साथ साथ जीवन के सुराग की भी गुत्‍थी को सुलझा सकेंगे। हालांकि वैज्ञानिकों ने ये नहीं बताया है कि इस कंटेनर के अंदर जो नमूने धरती पर आए वो उनका वजन कितना था। यूनिवर्सिटी ऑफ नागोया के प्रोफेसर सिइचिरो वतनबे का कहना है कि ये काफी अधिक नमूने हैं जिनमें कुछ ऑर्गेनिक पदार्थ भी हैं। उनके मुताबिक इससे ये समझने में भी मदद मिलेगी कि आखिर इस तरह के पदार्थ कैसे विकसित हुए। इसके बारे में इन नमूनों से काफी कुछ पता चल सकेगा। रयूगू एस्‍ट्रॉयड से लाए गए आधे नमूनों पर नासा शोध करेगी।

दूसरी मंजिल की तरफ बढ़ गया हायाबूसा-2

आपको बता दें कि इस सफल मिशन के बाद भी हायाबूसा-2 का काम अभी खत्‍म नहीं हुआ है। अब हायाबूसा-2 अपनी दूसरी मंजलि की तरफ आगे बढ़ गया है। इसको अभी दो और क्षुद्रग्रह से भी इसी तरह से नमूने एकत्रित करने हैं। हायाबुसा-2 आकार में किसी फ्रिज की बराबर है जिसमें सोलर पैनल लगे हैं। इस ग्रह के नजदीक पहुंचने के बाद इस यान ने कुछ समय तक एस्टरॉयड से 20 किलोमीटर ऊपर रहकर उसका चक्कर लगाया और वहां पर उतरने से पहले उसकी सतह का नक्शा तैयार किया था। इसके बाद स्‍माल लैंडर मस्‍कट के जरिए क्षुद्रग्रह के एक क्रेटर में ब्लास्ट कर वहां से नमूने जमा किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button