विकासनगर में कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, पढ़े पूरी खबर

VON NEWS: देहरादून में विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित कॉलेज रोड में एक कपड़ों की दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान के पीछे स्थित मकान में रह रहा एक व्यक्ति जिंदा जल गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सुमित बजाज पुत्र स्वर्गीय जनक राज बजाज (47) की कॉलेज रोड पर दुकान और पीछे घर है। दुकान उन्होंने किराए पर दी हुई है। जिसे मदीना बस्ती निवासी अजीम चलाते हैं, जो यहां अजा किड्स वियर के नाम रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करते हैं।

बताया जा रहा है कि रविवार की शाम को आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से लपटें उठती देखी। जिसकी सूचना उन्होंने अजीम को दी। अजीम मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सुमित बजाज स्कूल वैन चलाते थे

सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। किसी तरह दुकान का शटर खोला गया। दमकल और पुलिसकर्मी आग बुझाते हुए किसी तरह अंदर पहुंचे। जहां पीछे के हिस्से में स्थित एक कमरे में सुमित बजाज का बुरी तरह से झुलसा शव बरामद हुआ। पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया और शव को बाहर निकाला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button