देहरादून में अधिवक्ताओ का प्रदर्शन- रैली – आंदोलन जारी

देहरादून में अधिवक्ताओ ने रैली निकाल कर सरकार को अपनी एकता और शक्ति के बारे में अवगत करवाया

IMG_5436

आपको बता दे कि देहरादून में बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है। उन्होंने हरिद्वार रोड पर कोर्ट के बाहर जाम लगाया। वकीलों का कहना है कि चैंबर निर्माण के लिए सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा है, जिससे अदालतों का कामकाज ठप हो गया है।

चैंबर निर्माण में राज्य सरकार से सहयोग की मांग पर बार एसोसिएशन देहरादून से जुड़े अधिवक्ताओं की हड़ताल शनिवार को जारी रही।

इस दौरान वकीलों ने हरिद्वार रोड पर कोर्ट के बाहर जाम लगाया। लंबे समय से हरिद्वार रोड के इस हिस्से के जाम रहने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले परेशान हैं।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचिव राजबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि चैंबर निर्माण की मांग पर कई दौर की वार्ता के बावजूद सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा है। इससे वकीलों में आक्रोश है। वकीलों की हड़ताल के चलते लंबे समय से रजिस्ट्री कार्यालय और अदालतों में कामकाज ठप है।

अधिवक्ताओ की रैली ;-

https://youtube.com/shorts/uP-YYXGpDGI?si=B568vcvy8br2DL_4

https://youtube.com/shorts/uP-YYXGpDGI?si=4oJBe8rgwkWaLLT6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button