केंद्रीय गृह मंत्री शाह का उत्तराखंड दौरा टला, 26 अप्रैल को आना था देहरादून
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हो रही थी। बैठक के दौरान ही दिल्ली से फोन आ गया कि शाह का दौरा स्थगित कर दिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा टल गया है। वह अब 26 अप्रैल को देहरादून नहीं आएंगे। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने दी। वह प्रदेश पार्टी कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।