देहरादून में छह दिनों तक होगी बिजली कटौती, हजारों लोग होंगे प्रभावित
देहरादून के हजारों लोगों को अगले छह दिनों तक बिजली की आंखमिचौली का सामना करना पड़ेगा. उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने पथरीबाग इलाके में नई 33 केवी लाइन के निर्माण के चलते 26 अप्रैल तक रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती का ऐलान किया है.
देहरादून के इन इलाकों में पड़ेगा बिजली कटौती का असर
बता दें बिजली कटौती का असर देवऋषि एन्क्लेव, आशीर्वाद एन्क्लेव, वसुंधरा एन्क्लेव, त्रिमूर्ति विहार, देहराखास, पटेलनगर थाना, साईंबाबा एन्क्लेव, नारायण विहार, ओम सिटी, पाम सिटी, अवंतिका विहार, कारगी रोड, कारगी चौक, आदर्श विहार, बहुगुणा कॉलोनी, टीएचडीसी कॉलोनी और विद्या विहार जैसे प्रमुख इलाकों की बिजली आपूर्ति पर पड़ेगा.
हजारों लोग होंगे प्रभावित
UPCL के मुताबिक यह शटडाउन टर्नर रोड बिजलीघर के अंतर्गत पथरीबाग बिजलीघर की 33 केवी लाइन को मजबूत करने और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है. हालांकि इस दौरान आमजन को आंशिक या पूर्ण रूप से बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा. बता दें बिजली कटौती से हजारों लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी.