सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 के अंतर्गत आर टी ओ देहरादून में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न ।
देहरादून : संभागीय परिवहन अधिकारी,देहरादून शैलेश तिवारी ने बताया कि कई बार चालक को कम दिखाई देने के कारण भी वाहन दुर्घटना की संभावना रहती है इसको दृष्टिगत रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत आज आरटीओ देहरादून में निःशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया
शिविर में नगर बस यूनियन,मैजिक,विक्रम जीप कमांडर यूनियन,ऑटो यूनियन के चालकों द्वारा उपस्थित होकर अपनी आँखों की जाँच करवाई ।
शिविर में दृष्टि आई इंस्टिट्यूट की नेत्र विशेषज्ञ डा० मेरी एस्टर,डा० स्वाति सैनी,शाखा प्रबंधक मुकेश लिंगवाल द्वारा चालकों की नेत्रों की जांच की गई तथा उप जिला चिकित्सालय,प्रेमनगर की नेत्र चिकित्सक डा०सोनिका शर्मा ने चालकों का नेत्र परीक्षण किया ।
आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर 103 चालको के नेत्रों का परीक्षण किया गया तथा कुछ चालकों को चश्मा लगाने की संस्तुति भी की गई है ।
इस अवसर पर आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा,ए आर टी ओ (प्रशासन) नवीन कुमार सिंह, ए आर टी ओ (प्रवर्तन) राजेंद्र विराटिया सहित आरटीओ देहरादून की प्रवर्तन टीम , कर्मचारीगण उपस्थित रहे