UGC के बाद NMC ने भी देहरादून के गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज, रास बिहारी सुभारती यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर लिस्ट में डाला

देहरादून/नई दिल्ली: (वॉयस ऑफ नेशन)

देहरादून के श्री देव सुमन सुभारती मेडीकल कॉलेज जिसका संचालन जगत नारायण सुभारती ट्रस्ट कर रही है (बदला हुआ नाम MTVT ट्रस्ट  ) को मेडिकल कॉलेज चलाने के लिए राज्य सरकार ने प्रतिबंधित किया हुआ है   जिसकी परीक्षा यूनिवर्सिटी (निजी यूनिवर्सिटी) जिसका नाम रास बिहारी बोस सुभारती यूनिवर्सिटी है को पिछले दिनों UGC ने डिफॉल्टर की जारी लिस्ट में प्रकाशित किया था और अब 28.11.24 को  गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय जिसकी परीक्षा यूनिवर्सिटी विवादित रास  बिहारी बोस सुभारती निजी यूनिवर्सिटी है, को NMC  (नेशनल मेडिकल कमीशन ) ने भी डिफॉल्टर लिस्ट में डाल दिया है।

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में जगत नारायण सुभारती ट्रस्ट  (अब बदला हुआ नाम MTVT बुद्धिस्ट रिलीजियस ट्रस्ट ) को मेडिकल कॉलेज चलाने के लिए 2019 से आगे के लिए MBBS  के 300 छात्रों से फर्जीवाड़ा करने के कारण प्रतिबंधित कर रखा है और 97 करोड़ की पेनल्टी और रिकवरी भी निकाली हुई है यह भी चर्चा में रहा है कि नाम बदलना सिर्फ ढकोसला (eye wash) है जिससे प्रतिबंध को छिपाया जा सके परंतु केंद्रीय एजेंसियों के संज्ञान में उक्त फर्जीवाड़ा अब समझ आ गया है।

यह भी पढ़ें:- https://voiceofnationnews.com/hello-chief-minister/

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में बड़ा फैकल्टी घोटाला NMC के संज्ञान में आया है और इन सबकी जांच NMC,MARB और केंद्रीय विजिलेंस द्वारा किया रही है जो UKMC सहित सारे देश में उक्त फैकल्टी का डाटाबेस छान रही है जिसमें कई फर्जी एंट्री और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

https://voiceofnationnews.com/ras-bihari-bose-subharti-university-and-gbcm-dispute/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button