Maharashtra Politics: ‘मेरे पास हलफनामा लेकर आया था फडणवीस का आदमी’, अनिल देशमुख ने उप मुख्यमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता अनिल देशमुख ने राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने परेशानी से बचने के लिए ठाकरे और शरद पवार के खिलाफ हलफनामे पर हस्ताक्षर करने को कहा था। वहीं देवेंद्र फडणवीस ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास कई सबूत हैं।

पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फडणवीस के एक मध्यस्थ ने उन्हें मुकदमेबाजी में फंसने से बचने के लिए एक ऑफर दिया था।

कई लोगों को फंसाने वाला हलफनामा लेकर आया था व्यक्तिः देशमुख

देशमुख के मुताबिक, इस ऑफर में पूर्व की महा विकास अघाड़ी सरकार में महत्वपूर्ण हस्तियों के खिलाफ हलफनामा देने को कहा गया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अनिल देशमुख ने कहा कि फडणवीस ने कथित तौर पर उनके पास एक व्यक्ति भेजा था, जो तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे, तत्कालीन वित्त मंत्री अजीत पवार और तत्कालीन परिवहन मंत्री अनिल परब को फंसाने वाला एक हलफनामा लेकर आया था। उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति ने उनसे कहा कि अगर मुकदमेबाजी में फंसने से बचना है तो उन्हें इस हलफनामे पर हस्ताक्षर कर देना चाहिए

वहीं, देशमुख के इन आरोपों पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख को पता होना चाहिए कि उनकी अपनी पार्टी के नेताओं ने मुझे कई सबूत दिए हैं। फडणवीस ने कहा कि अगर मेरे खिलाफ इसी तरह झूठे आरोप लगाए जाते रहे तो मैं इन सबूतों को सार्वजनिक कर सकता हूं। मेरे पास इसका विकल्प खुला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button