पश्चिम एशिया में आखिर विमानों से क्यों गायब हो रहे GPS सिग्नल, बढ़ी चिंता; DGCA ने किया सतर्क
पश्चिम एशिया में आखिर विमानों से क्यों गायब हो रहे GPS सिग्नल, बढ़ी चिंता; DGCA ने किया सतर्क
नागर विमानन महानिदेशालय ने पश्चिम एशिया में ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम के जाम होने और स्पूफिंग के खतरों को लेकर विमानन कंपनियों और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सतर्क किया है। विमानन नियामक डीजीसीए के अनुसार सर्कुलर में जीएनएसएस के जाम होने और स्पूफिंग के बढ़ते खतरों को रेखांकित गया गया है। ऐसे कई इलाके हैं जहां इस तरह के मामले सामने आए हैं।
एडवाइजरी सर्कुलर जारी
हाल के दिनों में पश्चिम एशिया के आसमान में कई विमानों में अचानक जीपीएस सिग्नल गायब होने की खबर सामने आई है। जिसके बाद डीजीसीए ने अपने सर्कुलर में इन खतरों से निपटने के उपाय भी बताए हैं। डीजीसीए ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी किया इसमें कहा गया कि कुछ हवाई क्षेत्रों को लेकर जीएनएसएस में हस्तक्षेप को लेकर एडवाइजरी सर्कुलर जारी किया गया है।