3 दिन दिल्ली बंद! क्या बंद रहेंगे राजधानी के सभी बाजार? कैसे आ-जा सकेंगे लोग; जानिए नियम

जी-20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली में सात सितंबर की रात से यातायात संबंधी पाबंदिया लागू कर दी जाएंगी। 10 सितंबर की रात 12 बजे तक यह पाबंदियां लागू रहेगी। इन पाबंदियों से दिल्ली के अलावा एनसीआर के लोग भी प्रभावित होंगे। पाबंदियों के दौरान सवाल है कि दिल्ली के कौन-कौन से बाजार खुलेंगे रहेंगे। साथ ही एनसीआर के लोग दिल्ली और दिल्ली के लोग एनसीआर कैसे जा सकेंगे।

आठ, नौ और 10 सितंबर की देर रात तक दिल्ली नियंत्रित जाेन रहेगा। यहां पर सबसे ज्यादा सख्ती होगी। सात सितंबर की रात से ही दिल्ली की सभी सीमा पर वाहनों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। आठ से 10 सितंबर के दौरान लुटियन दिल्ली के बाजार बंद रहेंगे, लेकिन पुरानी दिल्ली समेत अन्य बाजार खुले रहेंगे।

यदि एनसीआर के लोग इन तीन दिनों में पुरानी दिल्ली के बाजारों में आना चाहते हैं तो वह आ सकते हैं, बस उन्हें नियमों को पालन करना होगा। यातायात पुलिस अधिकारी का कहना है कि अवकाश के दौरान लोगों के लिए यात्रा करने के लिए मेट्रो से बेहतर और कोई विक्लप नहीं है। निजी वाहन से यात्रा तभी करें, जब चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति आदि हो।

एनसीआर में काम करने वाले मेट्रो का रहे इस्तेमाल

जी-20 आयोजन के दौरान दिल्ली में अवकाश घोषित किया गया है। इससे एनसीआर में रहने वाले लोग जो  दिल्ली में काम करते हैं उन्हें राहत मिली है, लेकिन जो लोग दिल्ली में रहते हैं और काम एनसीआर के शहरों में करते हैं, उन्हें परेशानी हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने ऐसे लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है कि वह किस तरह से अपने कार्यालय आएंगे या जायेंगे।

यातायात पुलिस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन संचालित रहेंगे। ऐसे में एनसीआर में काम करने वाले मेट्रो से ही यात्रा करें। निजी वाहन से यात्रा करने पर उन्हें बार-बार वाहन की जांच का सामना करना पड़ेगा। कई प्रमुख मार्गों पर सामान्य वाहनों के आवाजाही की अनुमति ही नहीं है। ऐसे में उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग सकता है।

इन रास्ते का कर सकते हैं इस्तेमाल

उत्तर- दक्षिण कोरिडोर

  • रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड – युधिष्टिर सेतु- आइएसबीटी कश्मीरी गेट-रिंग रोड-मजनू टीला क्षेत्र में समान्य आवाजाही रहेगी।
  • एम्स चौक से रिंग रोड-धौला कुआं-रिंग रोड-बरार स्क्वायर-नारायणा फ्लाइओवर-राजौरी गार्डन जंक्शन-रिंग रोड-पंजाबी बाग जंक्शन-रिंग रोड-आजादपुर चौक इलाके में यातायात व्यवस्था समान्य रहेगी।

पूर्व-पश्चिम कोरिडोर

  • सन डायल/डीएनडी फ्लाइओवर से रिंग रोड-आश्रम चौक-मूलचंद अंडरपास-एम्स चौक -रिंग रोड-धौला कुआं-रिंग रोड-बरार स्क्वायर-नारायणा फ्लाईओवर वाले रूट पर रोकटोक नहीं रहेगी।
  • युधिष्टिर सेतु से रिंग रोड-चंदगी राम अखाड़ा-माल रोड-आज़ाद पुर चौक-रिंग रोड-लाला जगत नारायण मार्ग इलाके में वाहन चलेंगे।

नई दिल्ली और एनडीएमसी क्षेत्र नहीं मिलेगी ये सेवा

नई दिल्ली और एनडीएमसी क्षेत्र में आठ से 10 सितंबर तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें और रेस्त्रां बंद रहेंगे। लागों को ऑनलाइन खाना मंगवाने की सेवा और अन्य किसी भी प्रकार की ऑनलाइन डिलीवरी सेवा नहीं मिलेगी। लोग न तो फूड डिलीवरी एप के माध्यम से खाने-पीने की कोई चीज मंगा सकते हैं और न ही इ-कामर्स के जरिए ग्रांसरी या कोई अन्य सामान मंगवा सकते हैं।

सुविधा के लिए हेल्पडेस्क किया गया लॉन्च

जी-20 के दौरान विदेशी मेहमानों के साथ ही अन्य लोगों के लिए दिल्ली पुलिस ने वर्चुअल हेल्प डेस्क लॉन्च कर दिया है। इसे अभी दिल्ली पुलिस की बेवसाइट पर जाकर देख सकते हैं। हेल्पडेस्क पर यातायात प्रबंधन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मिल सकेंगी। दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य सभी सरकारी विभागों और निकायों की वेबसाइट पर इस वर्चुअल हेल्प डेस्क की लिंक उपलब्ध कराई गई है।

यह हेल्पडेस्क 20 भाषाओं में उपलब्ध है। हेल्प डेस्क पर जाकर लोग रियल टाइम अपडेट्स भी हासिल कर सकेंगे। इस पर तमाम हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध होंगे। विदेशी मेहमान हेल्पडेस्क पर यह पता लगा सकते हैं कि मेट्रो, बस या टैक्सी के जरिए एयरपोर्ट से प्रगति मैदान, एयरपोर्ट से होटल और प्रगति मैदान से होटल आना-जाना है, तो मेट्रो की किस लाइन से या सड़क के किस रूट से कैसे अपने गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है। अस्पताल, एंबुलेंस आदि की भी जानकारियां हेल्पडेस्क में मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button