Trending

शाषन का अपर सचिव जिसने की सचिव,मुख्यसचिव, मुख्यमंत्री के आदेशों में हेराफेरी, पुलिस अधीक्षक की जांच के बाद शाषन स्तर से जांच की संस्तुति,आय से अधिक सम्पत्ति का मामला सीबीआई का पत्र लंबित और आज मंत्री ने कर दी निदेशक बनाने के संस्तुति। पढ़िए पूरा मामला

शाषन का अपर सचिव,सचिव,मुख्यसचिव, मुख्यमंत्री के आदेशों में हेराफेरी, पुलिस अधीक्षक की जांच के बाद शाषन स्तर से जांच की संस्तुति,आय से अधिक सम्पत्ति का मामला सीबीआई का पत्र लंबित और आज मंत्री ने कर दी निदेशक बनाने के संस्तुति। पढ़िए पूरा मामला

देहरादून।  शाशन में बैठे एक अपर सचिव ने इतना बड़ा खेल खेला और अपनी आय से अधिक संपत्ति की जांच उठाने वाले विभाग के लेखाधिकारी को प्रताड़ित भी किया।

अरुणेंद्र सिंह चौहान को एक विवादित मेडिकल कॉलेज को गैरकानूनी रूपों से मदद करने , बंद अस्पताल को करोडो का भुगतान करने सहित हाई कोर्ट के आदेश पर हुई जांच में झूठी जांच रिपोर्ट देने का आरोप सिद्ध है

जी हाँ 100 करोड़ से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले इस अपर सचिव को कुछ दिन पहले धाकड़ धामी ने विभागों को छीन कर पैदल कर दिया था परन्तु अपने पुराने करीबियों और मुख्यमंत्री के खिलाफ षड्यंत्र करने वालो से मिलकर इस अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान ने अपने इतने विवादों और जांचो के लंबित रहते हुए भी अपनी निदेशक वित्त विभाग , उत्तराखंड बनने की पत्रावली पर पिछले समय से कई विवादों में विवादित मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से भी संस्तुति करवा ली और पत्रावली मुख्यमंत्री के यहाँ भिजवा दी गयी है अब देखना यह है की इतने विवादों और जांच से घिरे इस अपर सचिव की निदेशक वित्त बनने की पत्रावली जीरो टॉलरेंस वाली सरकार के मुख्यमंत्री करेंगे या नहीं ?

आइये आपको बताते है कि क्या क्या जांच इस अपर सचिव के खिलाफ लंबित है और क्या क्या संस्तुति कहाँ से हुई।

 

सहायक लेखाधिकारी के पत्र पर आदेश

सहायक लेखाधिकारी का शिकायती पत्र

सहायक लेखाधिकारी कि शिकायत पर पुलिस अधीक्षक क्राइम कि जांच आख्या

सहायक लेखाधिकारी कि शिकायत एवं पुलिस अधीक्षक कि जांच पर पर शाषन से जांच कि संस्तुति

 

क्या कहते है मुख्य सचिव के आदेश :-

वहीं आज पिछले दिनों विधान सभा और सड़क पर मारपिटाई के विवादों में रहे वित्त मंत्री प्रेम चद अग्रवाल ने अरुणेंद्र सिंह चौहान को प्रदेश का वित् निदेशक बनाये जाने कि पत्रावली पर अपनी संस्तुति कर दी, जबकि इस विवादित अफसर से भी वरिष्ठ तीन अफसर कतार में है 


अब देखना यह है आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में कि सी बी आई सहित राष्ट्रपति के यहाँ से आयी जांच सहित प्रभावी होते हुए भी क्या वित्त जैसे बड़े विभाग में यह दागी अफसर निदेशक बन पाएंगे ? क्यूंकि चर्चाये तो यह भी है कि धामी के खिलाफ एवं मुख्यमंत्री बनने के सपने संजोये एक ग्रुप इस दागी अफसर को पूरी सपोर्ट कर रहा है

Back to top button