e-Pay Tax service: इन बैंकों में अकाउंट खोलने पर मिलेगा e-Pay Tax में फायदा, यहां है सभी बैंकों की लिस्ट
E-Pay Tax इस महीने आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है। अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो आपको ये काम जल्द से जल्द कर देना चाहिए। कई बैंक अपने ग्राहक को ई-पे टैक्स सर्विस का लाभ भी देती है। अगर आप भी इन बैंक के ग्राहक हैं तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जानें कौन-से बैंक में ये सुविधा मिलती है
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रिटर्न फाइल करने की तारीख अब नजदीक है। आपको 31 जुलाई 2023 से पहले पहले अपना आईटीआर फाइल कर देना चाहिए। आईटीआर फाइल करते समय हमें काफी सावधानी बरतनी होती है। एक छोटी सी गलती से हमारा आईटीआर अमान्य हो सकता है।
जब भी आप आईटीआर फाइल करें उस समय आपको अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करवाना जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको अतिरिक्त टैक्स रिफंड का लाभ नहीं मिलता है। कई बैंकों ने अपने ग्राहको के लिए https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/help/all-topics/e-filing-services/working-payments/e-pay-tax-1अब शुरू कर दी है। ये सर्विस देश के 25 बैंकों में उपलब्ध है।
बैंकों की लिस्ट
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- सिटी यूनियन बैंक
- डीसीबी बैंक
- फेडरल बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- इंडियन बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- इंडसइंड बैंक न्यू बैंक
- जम्मू और कश्मीर बैंक
- करूर वैश्य बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- आरबीएल बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- दक्षिण भारतीय बैंक
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक