कौन पहुंचा महंत दरबार किसने टेका मत्था । कैसे और क्यों हुई फीस बढ़ोतरी ? अगला फायदा किसको ? देश में सबसे महंगी होगी क्या उत्तराखंड में MBBS पढाई ? धामी केबिनेट अक्टूबर 21 का वादा भूल गए ?

देहरादून :  गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के छात्र आज आंदोलन पर बैठे है क्योंकि उनकी फीस निर्धारण कई साल बाद बढ़ा दी गई है और अब उनसे बढ़ी हुई फीस मांगी जा रही है । मीडिया गुरुराम राय के गुण गा रहा है चिकित्सा शिक्षा मंत्री महंत के मत्था टेक आशीर्वाद ले रहे है । पर बड़ा सवाल यह है की गुरुराम राय मेडिकल की फीस के बहाने अगला निशाना कौन से छात्र है ?
देखे और पढ़े लिंक पर क्लिक करें :

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत दरबार साहिब पहुंचे https://garhwalpost-in.translate.goog/health-minister-dr-dhan-singh-rawat-visits-darbar-sahib/?_x_tr_sl=en&_x_tr_tl=hi&_x_tr_hl=hi&_x_tr_pto=tc

इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि सरकार ने फीस निर्धारण करने में इतना समय लगाया ही क्यू ? 
पिछले साल अपर सचिव अरुणेद्र सिंह चौहान ने एक सर्कुलर जारी किया था जिसमे लिखा था कि राज्य में सबसे कम फीस गुरु राम राय मेडिकल इंस्टीट्यूट की है और उसी आधार पर गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय की फीस 9,78,000 निर्धारित की जाती है जबकि गुरूराम राय मेडिकल कॉलेज की फीस भी निर्धारित नही थी सिर्फ प्रोविजनल ही थी यानी उसी provisional fees के आधार पर नए मेडिकल कॉलेज की फीस भी निर्धारित कर दी गई यानी अब यह अनुमान लगाया जा सकता है की गौतम बुद्ध सुभारती की फीस भी गुरु राम राय के बराबर ही निर्धारित की जाएगी और जो छात्रों से एफिडेविट लिया गया है उसका भरपूर उपयोग किया जायेगा और बढ़ी हुई फीस वसूली जाएगी ।
यह भी पढ़े देखे  यह लिंक क्लिक करें :

प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों की फीस के लिए NMC ने जारी की नई गाइडलाइंस, पढ़े डिटेल में

वर्ष 2021 में धामी कैबिनेट की बैठक में पूरे देश में सबसे कम एमबीबीएस फीस करके वाह वाही लूटी गई थी जिसमे 4 लाख से घटाकर फीस को 145000 कर दिया गया था और धामी दुबारा मुख्यमंत्री भी बने ।
देखे और पढ़े यह लिंक क्लिक करें :

देश में मेडिकल की सबसे सस्ती पढ़ाई अब उत्तराखंड में! मात्र 1.45 लाख में बन सकेंगे डॉक्टर
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते ……..https://www.gnttv.com/good-news/story/uttarakhand-govt-reduces-fee-mbbs-courses-4-lakh-1-45-lakh-309275-2021-10-29

अब इस गुरु राम राय महंत इंद्रेश मेडिकल कॉलेज के फीस बढ़ने से खतरा अन्य निजी मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर भी मंडरा गया है और अनुमान लगाया जा रहा है कि अगली गाज गौतम बुद्ध चिकित्सा सुभारती महाविद्यालय के छात्रों पर गिरना तय है क्योंकि शासन के फीस निर्धारण में महंत इंद्रेश कॉलेज का हवाला दिया गया है ।
देखे आदेश जो की प्रोविजनल फीस दर्शा रहा है जो आज ही सुभारती गौतम बुद्ध चिकित्सा सुभारती महाविद्यालय की वेबसाइट से हटा दिया गया : 
यानी की जो अभी 23 लाख लिए जा रहे है वो 50 लाख पर पहुंच जायेंगे और इन छात्रों के साथ भी वही हश्र होगा जो पूर्व के 300 MBBS छात्रों के साथ हुआ। और फिर इनको बी ब्लैकमेल किया जायेगा
यह भी पढ़े देखे  यह लिंक क्लिक करें :

“शिक्षा लाभ कमाने का व्यवसाय नहीं है। ट्यूशन फीस हमेशा सस्ती होनी चाहिए” : सुप्रीम कोर्ट ने निजी मेडिकल कॉलेजों की ट्यूशन फीस सात गुना बढ़ाने के आदेश को रद्द किया

अब देखना यह है कि देश में सबसे कम मेडिकल फीस  होने का दावा करने वाली सरकार अगला क्या कदम उठाती है । यहां यह भी बताना उचित है कि राज्य सरकार कई मेडिकल कॉलेज को उनकी 50 प्रतिशत सीटो के सरकारी कोटे में भरने के आधार पर भारी अनुदान एवम फीस भी निजी कॉलेजों को भर रही है और सुभारती से तो सरकार को 72 करोड़ फर्जी वाडा और  300 एमबीबीएस छात्रों  के 2 साल बर्बाद करने और राज्य पर पढ़े बोझ का वसूलना भी है जो 5 साल से नही वसूल पाई और सुभारती पर ED सहित कई जांच प्रचलित है और सबसे बड़ा तो सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और शाशानदेश के विपरीत भू उपयोग उल्लंघन का है जिसने जीरो टॉलरेंस में आंखे मूंद ली है और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत संख्या 375297 का तो मजाक बना दिया है क्योंकि सब गोलमाल है भाई गोलमाल है जिसमे L3 अधिकारी सो गया है ।
जिस दिन भी आदेश आ गया उस दिन इसका निरस्त होना तय है फिर छात्रों का क्या होगा ? 
और आदेश क्यों आएगा उसके लिए इस लिंक पर क्लिक करे :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button