मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तक कैसे पहुंचा सीबीआई से हत्या आरोपित जिसकी ED जांच प्रचलित

देहरादून : सरकारी और खुफिया तंत्र लगता है उत्तराखंड में फेल होता जा रहा है क्योंकि आज एक ऐसा दृश्य जिला जेल के नशा मुक्ति कार्यक्रम में देखने को मिला जिसे देख देहरादून से दिल्ली तक राजनीतिक और व्यापारिक वर्ग हतप्रभ रह गए

आज जिला जेल द्वारा आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के बराबर में सी बी आई द्वारा हत्या आरोपित और चार्जशीटेड खतरनाक अपराधी जिस पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मुकदमे दर्ज है तथा ED की जांच प्रचलित है बैठा हुआ दिखाई दिया और यही नहीं मुख्यमंत्री से उसके नाम का उदबोधन भी करवा दिया गया ।

IPC की धारा 302 और 120 B में CBI द्वारा चार्गशीट प्रस्तुत करने के बाद गाजियाबाद सेशन कोर्ट में हत्या का ट्रायल भुगत रहा आरोपी अतुल कृष्ण भटनागर । सुभारती की उत्तराखंड में ED जांच भी चल रही है

सवाल यह उठता है कि इस जिला जेल के कार्यक्रम में यह विवादित व्यक्ति आया कैसे ? लगता है कही न कही मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button