सरकार ने की इतिश्री पर जिला जज देहरादून ने लिया संज्ञान । पढ़े किस जन हित के मुद्दे पर
देहरादून : जहां सरकार ने कोरोना के मुद्दे पर एक गाइडलाइन जारी करके इतिश्री कर ली वही आज विद्वान जिला न्यायाधीश देहरादून प्रदीप पंत ने एक विशेष संज्ञान लेते हुए जिले के न्यायालयों में कोरोना नियमो का पालन करने हेतु एक नोटिस जारी किया है ।
पढ़े माननीय जिला जज प्रदीप पंत द्वारा जारी निर्देश :
जहां उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण दर तेजी से फैली है वहीं नैनीताल जिला न्यायालय में भी न्यायमूर्ति कोरोना संक्रमित मिले है तथा उत्तराखंड में कोरोना दैनिक रूप से बढ़ती ही जा रही है तथा सरकार द्वारा मात्र गाइडलाइन जारी कर इतिश्री कर ली गई जबकि जिला न्यायाधीश प्रदीप पंत ने आज विशेष पत्र जारी कर न्यायालयों में कोरोना नियमो के पालन पर निर्देश जारी किए । आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 1301 हो गई है तथा कल 282 और आज 284 मामले सामने आए है आपकी बता दे कि कोरोना संक्रमण 3000% की दर से बढ़ता है
वही दिल्ली में कई न्यायालय ऑनलाइन मोड पर काम कर रहे है तथा आशा की जा रही है कि यदि कोरोना का प्रकोप इस प्रकार ही बढ़ता रहा तो न्यायालय ऑनलाइन मोड में आ सकते है क्योंकि सबसे ज्यादा भीड़ कोर्ट में ही दिखती है और छोटे छोटे कोर्ट रूम होने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है । देहरादून के सीजेएम कोर्ट कंपाउंड का हाल तो बहुत बुरा है और न्यायाधीशों के कमरे बहुत छोटे छोटे है और एक न्यायाधीश के पास 400 से 1000 दैनिक रूप से मुकदमे है जिससे कोरोना संक्रमण होना निश्चित है और अदालतों में आदमी पर आदमी चढ़ा हुआ प्राय:, देखा जा सकता है । कई अधिवक्ताओं ने बताया कि शीघ्र ही उत्तराखंड हाई कोर्ट भी उक्त संबंध में गाइडलाइन जारी कर सकता है